बारिश में नमी की वजह से सील जाता है नमक? आजमाएं फ्री के ये 2 आसान जुगाड़

WhatsApp Channel Join Now

बरसात के मौसम में वातावरण में बहुत ज्यादा नमी होती है। जिसकी वजह से घर से लेकर किचन में रखी खाने-पीने की चीजों में सीलन की समस्या आने लगती है। कई चीजें तो ऐसी होती हैं आप उनको चाहे जितना सेफ रख लें, लेकिन उनमें किसी न किसी रास्ते सीलन चली ही जाती हैं। ऐसे में हमारी बहुत चीजें बारिश के मौसम में बर्बाद भी हो जाती हैं। यदि आपके साथ भी मानसून सीजन में नमक के सीलने की समस्या होती है तो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है।

monsoon salt humidity prevention

दरअसल, आज हम आपको नमक को बारिश के मौसम में नमी से बचाने के कुछ आसान और घरेलू ट्रिक्स बताने जा रहे हैं। इस समस्या का हल आपके रसोई में रखी कुछ चीजें ही कर देंगी। जी हां हम आपको इस लेख में नमक को बारिश के मौसम में नमी से बचाने के तरीके बताने जा रहे हैं। जिनको आप भी फॉलो करके नमक को सुरक्षित रख सकती हैं। यह हैक्स आपके बेहद काम आने वाले हैं।नीचे बताए जा रहे इन आसान हैक्स की मदद से आप नमक को सीलन से बचा सकती हैं। आइए जान लेते हैं इसके लिए किन चीजों को यूज करना होगा।

how to keep salt dry in rainy season
काबुली चने का कमाल

अक्सर हम लोग काबुली चने का इस्तेमाल छोले-भटूरे और चावल के साथ बनाने में करते हैं, लेकिन आपको शायद सुनकर हैरानी होगी कि काबुली चने आपके नमक को सीलने से बचा सकते हैं। इसके लिए आपको करना बस इतना है कि करीब 8-10 काबुली चने लेकर उन्हें नमक के जार और शेकर में डालकर अच्छी तरह बंद कर देना है। काबुली चने नमक के अंदर मौजूद नमी को सोख लेते हैं और नमक को गीला होने से बचाने में मदद करते हैं। तो फिर है ना कमाल की ट्रिक। जल्दी से आप भी आजमाकर देखो।

home remedies for salt dampness

ब्लोटिंग पेपर रखेगा सेफ

मार्केट में ब्लोटिंग पेपर को घर लाकर भी आप नमक की सीलन को दूर कर सकती हैं। यह पेपर आपको आसानी से मिल जाएगा। कई लोगों के तो यह घर में भी मौजूद होता है। यह खाने से एक्स्ट्रा ऑयल को जिस तरह सोख लेता है ठीक उसी तरह नमक की सीलन को भी सोखने का काम करेगा। इसके लिए आपको नमक का कंटेनर लेकर उसमें सबसे नीचे ब्लोटिंग पेपर को फैला देना है। अब इसमें आप नमक को भरें। साथ ही जार के ढक्कन पर भी इसे लगा दें ताकि नमी अंदर न जाए। ठीक ऐसा ही आप नमक के शेकर बोतल के साथ भी करें।

Share this story