सिर्फ 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगी चॉकलेट ब्राउनी, बेहद आसान है रेसिपी
बच्चों से लेकर बड़ों तक चॉकलेट ब्राउनी का स्वाद सभी को खूब पसंद आता है। हॉट चॉकलेट हो या आइसक्रीम ब्राउनी पर डालकर और भी स्वादिष्ट लगती है। आप चाहें तो सिर्फ 5 मिनट में फटाफट घर में ब्राउनी बना सकते हैं। नोट कर लें रेसिपी।
सामग्री
इसके लिए आपको चाहिए मेल्टेड चॉकलेट, 2 स्पून पिघला बटर, स्वाद के हिसाब से पिसी चीनी, 1 कटोरी मैदा, 1 कप दूध, 3-4 बारीक कटे अखरोट, थोड़े चॉको चिप्स
विधि
सबसे पहले एक बाउल में पिघली हुई चॉकलेट और चीनी, मैदा, दूध और बारीक कटे हुए अखरोट मिक्स कर लें।आपको सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाना है जिससे इसमें किसी तरह के लंप्स न रहें। एक बेकिंग ट्रे या कप लें और उसमें बटर पेपर बिछा दें। उसके ऊपर तैयार बैटर को डालें और ऊपर से थोड़े चॉको चिप्स डाल दें। ब्राउनी को ओवन में 75 सेकंड के लिए रखें। तैयार है टेस्टी वॉलनट चॉकलेट ब्राउनी। इसे प्लेट में निकाल लें और ऊपर से थोड़ी हॉट चॉकलेट डाल दें। आप चाहें तो इस ब्राउनी के ऊपर थोड़ी वनीला आइसक्रीम भी रख दें और ऊपर से चॉकलेट सिरप डाल दें। एकदम सॉफ्ट और इंस्टेंट ब्राउनी बनकर तैयार है। इसे बच्चों को खूब खिलाएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।