बनाना-वॉलनट लस्सी : नवरात्रि में इसके सेवन से महसूस नहीं होगी थकान, दिनभर बनी रहेगी ऊर्जा 

m
WhatsApp Channel Join Now

नवरात्रि के पावन पर्व का 3 अक्टूबर से शुभारंभ हो जाएगा। श्रद्धालु 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा उपासना करने के साथ-साथ व्रत भी रखते हैं। इस दौरान ज्यादातर लोग अन्न के बजाय उबली सब्जियां, कुट्टू, दूध-दही आदि का सेवन करते हैं। दिनभर एनर्जी से भरपूर रहने के लिए बनाना-वॉलनट लस्सी पी सकते हैं। ऐसे में आपकी हेल्थ भी ठीक रहेगी। आप अगर हेल्दी विकल्प ढूंढ रहे हैं तो ये लस्सी पी सकते हैं। इसके सेवन के बाद आपको थकान महसूस नहीं होगी और ताजगी बनी रहेगी। इसे बनाना बहुत आसान है। आप हमारे द्वारा बताई गई विधि का पालन करेंगे तो इसे तैयार करना जरा भी मुश्किल नहीं होगा।

m
सामग्री 

2 कप दही
1 केला
4-5 अखरोट
2-3 काजू
2 चम्मच शहद

m

विधि

बनाना-वॉलनट लस्सी बनाने के लिए सबसे पहले केला लें और इसे छीलकर 3-4 टुकड़ों में काट लें।अब मिक्सी में दही, केला, अखरोट, काजू और शहद लें। इन सभी चीजों को अच्छे से पीस लें।गाढ़ी लस्सी को थोड़ा पतला करने के लिए इसमें थोड़ा पानी मिला सकते हैं। इसे ग्लास में निकालें।इसके ऊपर केसर, बारीक कटे काजू-बादाम भी डाल सकते हैं। इसमें इलायची पाउडर और गुलाब जल भी मिला सकते हैं।कई लोग इसमें खसखस भी डालना पसंद करते हैं। लस्सी सर्व करते समय केले की स्लाइस को सजा भी सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story