Banana Storage Tips: खरीदने के अगले दिन ही सड़-गल जा रहे हैं केले? ये 5 देसी टिप्स रखेंगे हफ्तेभर फ्रेश

WhatsApp Channel Join Now

सभी फलों में केला सही दाम, स्वाद और पोषक तत्वों से भरपूर होता है। लेकिन इन्हें खरीदकर लाने के बाद आम लेकिन बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जो है खरीदकर लाने के अगले दिन खराब होना। ये समस्या हर घर की है, जब एक साथ एक से दो दर्जन केले खरीद कर लाते हैं और उन्हें फ्रेश रखना चुनौती का काम बन जाता है। सुबह-सुबह नाश्ते या स्नैक के तौर पर लोग अपनी डाइट में केला खाना पसंद करते हैं। लेकिन अगर वह गल चुका हो, तो पूरा मूड खराब हो जाता है। कई बार तो रात में लाए हुए केले अगली सुबह या शाम में गले से लगने लगते हैं।

tips to preserve banana

ताजे केले के काले या धब्बे दार हो जाने की समस्या से निपटने के लिए आमतौर पर लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। अगर ये गल जाए, तो इनकी स्मेल पूरे घर में फैल जाती है। साथ बच्चे देखते ही मुंह बना लेते हैं। अब ऐसे में इन्हें फेंकने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचता है। अगर आप केले को फ्रेश रखने के लिए कारगर उपाय ढूंढ़ रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां आज हम आपको कुछ देसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप केलों को हफ्तेभर तक फ्रेश रख सकती हैं।

लटकाकर रखें केले

फल की दुकान पर जब केले खरीदने जाते हैं, तो क्या आपने गौर किया कि केले लटकाकर रखे जाते हैं। अब ऐसे में क्या आपने सोचा कि आखिर ऐसा क्यों। बता दें कि बाजार से केला खरीदकर लाने पर इन्हें लटकाकर रखें। ऐसा करने केले जल्दी नहीं पकेंगे और लंबे समय तक फ्रेश रहेंगे। पतले धागे या पतली रस्सी को केले के डंठल से बांधकर टांगे।

प्लास्टिक का करें इस्तेमाल

केले को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए उसकी डंठल को अलग कर लें। अब इन्हें प्लास्टिक से लपेट कर रखें। बस ध्यान रखें कि प्लास्टिक केवल केले के तने पर लिपटा हो। इससे केले के जल्दी पकने की प्रक्रिया धीरे हो जाती है और ये 5-6 दिन फ्रेश रह सकते हैं।

tips for growing bananas

एयरटाइट पाउच में पैक करें केले

अगर आप कई दिनों तक केलों को सही रखना चाहती हैं, तो इसके लिए केले को एयर टाइट बॉक्स या प्लास्टिक बैग में रखकर फ्रिज में रखें। ऐसा करके आप बनाना को एक महीने तक फ्रेश रख सकती हैं।

विटामिन सी का करें इस्तेमाल

बाजार से खरीदकर लाए गए ताजे केले भी एक दिन में काले होने लग जाते हैं, तो विटामिन सी टेबलेट का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बर्तन में पानी लेकर उसमें यह टेबलेट डालकर घोल लें। अब इस पानी से केले को धुलकर स्टोर करें। ऐसा करके आप केले को जल्दी खराब होने से बच सकती हैं।

Banana Storage: घर में रखे केले जल्दी खराब हो जाते हैं? 6 तरीकों से करें  स्टोर, लंबे वक्त तक रहेंगे फ्रेश | 6 easy tips and tricks to store banana  kele store

वैक्स पेपर आ सकता है काम

अगर आप ऊपर बताए गए टिप्स के अलावा आप वैक्स पेपर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए केलों को वैक्स पेपर में केलों को लपेटकर रखें। इसके लिए सबसे पहले केले के गुच्छे को अलग-अलग केलों में बांट लें। ध्यान रखें कि आप केले के डंठल को पूरी तरह से अलग न करें, बस गुच्छे से उसे तोड़ें ताकि हर केला अलग हो जाए। इसके बाद छोटे-छोटे वैक्स पेपर के टुकड़े से लपेटकर स्टोर करें।

Share this story