स्वाद के साथ मिलेगा सेहत का खजाना, घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी ओट्स उत्तपम 

uttapam
WhatsApp Channel Join Now

अगर आप साउथ इंडियन फूड के लवर हैं तो यह यह शानदार रेसिपी आपके काम की है। आपने उत्तपम का नाम तो जरूर सुना होगा। साउथ डिशेज में यह बेहद फेमस डिश है। यह खाने में बहुत टेस्टी लगती है। अगर आप वजन कम के साथ-साथ अपने टेस्ट के साथ भी समझौता नहीं करना चाहते हैं तो ओट्स का उत्तपम ट्राई कर सकते हैं। यह खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है और बनाने में बहुत आसान होता है। तो चलिए जानते हैं ओट्स उत्तपम बनाने की विधि -

u

सामग्री 
ओट्स-1 कप
सूजी-1 कप
दही-आधा कप
पानी-जरूरत अनुसार
धनिया-1 चम्मच
शिमला मिर्च-1 चम्मच
हरी मिर्च-2 (बारीक कटी हुई)
प्याज-1 (बारीक कटा हुआ)
गाजर-1 (बारीक कटी हुई)
राई दाना-1 चम्मच
नमक-स्वादानुसार

utapm

विधि
सबसे पहले ओट्स लें और उसे पीस कर पाउडर बना लें। इसके बाद इसमें सूजी और दही मिक्स कर दें। फिर जरूरत अनुसार इसमें पानी मिक्स कर दें। इसके बाद इसमें राई के दानों का तड़का, नमक मिक्स करें। इसमें सभी बारीक कटी सब्जियां मिक्स करें। फिर एक पैन लें और इसमें तेल लगाकर उत्तपम का बैटर डालें। इसके बाद इसे अच्छी तरह से सेंक दें। आपका उत्तपम तैयार है और इसे हरी चटनी के साथ सर्व करें। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story