रमजान में रोजे की सहरी और इफ्तारी में बनाये ये पौष्टिक खीर, खाने से दिन भर शरीर में रहेगी तरावट

khajur kheer
WhatsApp Channel Join Now

इन दिनों रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है।रमज़ान का पाक महीना इस्लामी समुदाय के लिए बहुत महत्व रखता है। रमजान में इस्लामी समुदाय रोजा यानि की उपवास रखते हैं। और इस दौरान, लोग सभी प्रकार के फूड और ड्रिंक, यहां तक ​​कि पानी से भी परहेज करते हैं। केवल 'सेहरी' के दौरान यानी सूर्योदय से पहले और 'इफ्तार' यानी सूर्यास्त के बाद ही खाने का सेवन किया जा सकता है। आपको बता दें कि खजूर से ही रोजा खोलने का विधान है। इसलिए आज हम खजूर के डिश की रेसिपी लेकर आये हैं। ये रेसिपी है खजूर की खीर। तो चलिए जानते हैं क्या है इसकी विधि। 

kheer

सामग्री 
10-12 काजू 
देसी घी 
दूध 
खजूर -250 ( मैश किया हुआ )
इलाइची पाउडर 

kheer

विधि 
सबसे पहले काजू को घी में ब्राउन होने तक भून लें, इसे एक तरफ रख दें। उसी कड़ाही में घी गरम करें। मैश किए हुए खजूर डालें, सुनिश्चित करें कि उनमें कोई बीज नहीं है। पैन में पानी डालें, और खजूर के नरम और मसी होने तक पकने दें। दूध डालें और इसे तब तक उबलने दें जब तक यह गाढ़ा न हो जाए कुछ इलायची पाउडर छिड़कें।कढ़ाई में भूने हुए काजू डालें और मिलाएं। खजूर की खीर तैयार है। इस रेसिपी की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको इस रेसिपी में चीनी मिलाने की जरूरत नहीं है, खजूर की रेचुरल मिठास ही इस डिश को इतना स्वादिष्ट बनाती है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story