Sankashti Chaturthi 2023 : सकट चौथ पर इस तरीके से बनाएं तिल के लड्डू का प्रसाद, ये है बनाने की पूरी विधि
माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सकट चतुर्थी का व्रत व पूजन किया जाता है इस दिन सभी महिलाएं अपनी संतान की मंगल कामना के लिए व्रत रखती हैं। इस साल 10 जनवरी मंगलवार को सकट चतुर्थी का व्रत है। इस व्रत में भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं और गणेश जी की पूजा वंदना करती हैं। सारा दिन व्रत रखने के बाद शाम को चंद्रोदय के बाद व्रत खोला जाता है । माघ माह में तिल का सेवन बहुत ही फलदायी माना गया है । यही कारण है कि इस व्रत में भगवान गणेश को तिल से बने प्रसाद का भोग लगाया जाता है । कहा जाता है कि भगवान गणेश को तिल से बने लड्डू का भोग लगाने से संतान की लंबी आयु होती है। इसी प्रसाद से सभी महिलाएं व्रत खोलती हैं आइए जानते हैं तिलकुट प्रसाद बनाने की विधि।
सामग्री
150 ग्राम सफेद या काला तिल
150 ग्राम गुड़
काजू ,बादाम , किशमिश
2 चम्मच घी
विधि
सबसे पहले कढ़ाई गर्म करें और तिल को गर्म कढ़ाई में डाल दें। तिल को सुनहरा होने तक भूने ।भुने हुए तिल को ग्राइंडर में डालकर दरदरा पीस लें। अब पीसे हुए तिलों में गुड़ के टुकड़े डाल दें और तिल के साथ ग्राइंड कर लें। कड़ाही में दो चम्मच घी डालकर काजू, बादाम, किशमिश को तल लें। तले हुए काजू, बादाम और किशमिश को को दरदरा पीस लें। इसे पिसे हुए तिल में मिला लें। कढ़ाही से सरे मिश्रण को निकाल कर ठंडा होने के लिए रख दें। जब हल्का गर्म रहे मिश्रण तो हाथों पर घी लगाकर छोटे -छोटे लड्डू बना लें। लीजिये हो गये तिल के प्रसाद वाले लड्डू तैयार।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।