कम समय में फटाफट तैयार करें रेस्टोरेंट वाली दही की हरी चटनी, खाने के स्वाद को कर देगा दोगुना 

chatni
WhatsApp Channel Join Now

इंडियन खाने में चटनी को बेहद स्पेशल रेसिपी माना जाता है। खाने में अगर हमें चटनी मिल जाए तो खाने का मजा दो से 3 गुना तक बढ़ जाता है। वैसे तो भारत में कई प्रकार की चटनियां बनाई जाती है लेकिन आज हम आपके लिए रेस्टोरेंट जैसी दही की हरी चटनी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इस चटनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसको बनाने के लिए बेहद कम चीजों की आवश्यकता होती है और यह बेहद कम समय में बनकर तैयार होने वाली रेसिपी है। आइए जानते हैं रेस्टोरेंट स्टाइल दही वाली हरी चटनी को कैसे बना कर तैयार किया जाता है।

dahi

सामग्री 
फ्रेश हरा धनिया
फ्रेश पुदीना
अदरक
दही
हरी मिर्च
नमक
भुना जीरा और चाट मसाला

dahi

चटनी बनाने की विधि 
दही की हरी चटनी बनाने के लिए दही को एक सूती कपड़े में बांध कर आधे धंटे के लिए रख दीजिये। यह करने से दही से सारा पानी अलग हो जाएगा। जब तक दही तैयार हो रही है तब तक हरा धनिया पुदिना की चटनी तैयार कर लीजिये। इसको तैयार करने लिए सबसे पहले हरा धनिया, पुदीना, हरी मिर्च और अदरक को धोकर इसको मिक्सर में डाल कर ब्लेंड करें।वही अब तैयार दही को भी ब्लेंडर में हरी चटनी के साथ मिला दीजिये। फिर इसमें नमक, भुना जीरा और चाट मसाला भी डाल दीजिये। उसके बाद इसका एक पेस्ट बनने तक ब्लेंड करें। अब इसे एक बर्तन में निकालें और फिर ठंडा होने के लिए इसे फ्रिज में रखें। बस आपकी रेस्टोरेंट जैसी दही चटनी तैयार है। इसे आप ठंडा होने के बाद बिरयानी संग सर्व कर सकते हैं।

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story