स्नैक्स में स्वाद का तड़का लगा सकता हैं पनीर ब्रेड रोल, जानें बनाने का तरीका 

bb
WhatsApp Channel Join Now

स्नैक्स में कुछ नया खाने की क्रेविंग हो रही हैं, तो आज हम आपके लिए पनीर ब्रेड रोल बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्नैक्स में स्वाद का तड़का लगा सकते हैं। सिर्फ 15 मिनट में इसे तैयार किया जा सकता हैं। ये स्नैक्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके लिए ब्राउन ब्रेड भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानते हैं पनीर ब्रेड रोल बनाने की रेसिपी।

b

सामग्री
ब्रेड - 6
पनीर - 1 कप (कद्दूकस किया हुआ)
अदरक-लहसुन का पेस्ट - 1 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - आधा चम्मच
गरम मसाला - आधा चम्मच
चाट मसाला - 1 चम्मच
टोमेटो सॉस - 1 चम्मच
हरा धनिया - 1 चम्मच (बारीक कटा हुआ)
नमक - स्वादानुसार
बटर - 2 चम्मच
तलने के लिए तेल - जरूरत के अनुसार

b

विधि
पनीर ब्रेड रोल बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड लें और उसके किनारे निकाल दें। एक कटोरी में पनीर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, बटर, सभी मसाले और सॉस मिक्स करें। ब्रेड पर हल्का पानी लगाएं और कटोरी में तैयार किए गए पनीर मसाला को भरें। हल्का पानी लगाते हुए ब्रेड को रोल की शेप दें।अब तेल गर्म करें और हल्की आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। तैयार हैं टेस्टी पनीर ब्रेड रोल, इसे चाय या सॉस के साथ सर्व करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story