Navratri Special Recipe : अगर आप भी नवरात्रि पर रखते हैं व्रत तो फलाहार में ट्राई करें साबूदाने की स्पेशल टिक्की
शनिवार 2 अप्रैल यानि कल से नवरात्रि शुरू हो रही है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस दौरान 9 दिन तक व्रत रखते हैं। इनमें से कुछ लोग तो सिर्फ फलाहार करते हैं लेकिन जो लोग व्रत के दौरान फल के अलावा सेंधा नमक खाते हैं उनके लिए हम इस नवरात्रि लेकर आए हैं नवरात्रि डिशेज़ जिन्हें आप लंच या डिनर किसी भी वक्त बनाकर खा सकती हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं साबूदाने की टिक्की जो खाने में बहुत स्वादिष्ट और बनाने में उतनी ही आसान हैं। चलिए जानते हैं क्या है उसकी रेसिपी।
सामग्री
साबूदाना 500 ग्राम
ऑयल डेढ़ कप
उबला आलू 2
हरी मिर्च 3
धनिया पत्ता आधा कप
सेंधा नमक स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर आधा छोटा चम्मच
मूंगफली आधा कप
विधि
साबूदाना को अच्छी तरह से धोकर 2 से 3 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। दूसरी तरफ आलू को उबाल लें। जब साबूदाना अच्छी तरह से भीग जाए और थोड़ा फूल जाए तो उसे पानी से निकालकर छान लें।एक बड़े बर्तन में उबले हुए आलू को लें और उसे अच्छी तरह से मैश कर लें। अब इसमें भूनकर कूटी हुई मूंगफली, बारीक कटी हरी मिर्च, धनिया पत्ता, लाल मिर्च पाउडर, सेंधा नमक और भीगा हुआ साबूदाना मिलाएं।
गैस पर एक कढ़ाई रखें और उसमें तेल डालकर अच्छी तरह से गर्म कर लें। साबूदाना और आलू के मिश्रण की छोटी-छोटी टिक्की बनाकर उसे तेल में तब तक डीप फ्राइ करें जब तक वह सुनहरी और कुरकुरी न हो जाए।इन साबूदाना टिक्कियों को मूंगफली की चटनी और दही के साथ गर्मा गर्म सर्व करें। है ना बेहद आसान तो इस नवरात्रि इसे आप जरूर ट्राई करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।