घर में बनाएं ये खास ट्रिपल पुडिंग, हर कोई हो जाएगा स्वाद का दीवाना

puding
WhatsApp Channel Join Now

जब भी कोई ख़ास मौका हो या घर पर मेहमान आ रहे हों डेजर्ट जरूर बनाया जाता है। आज हम आपको ट्रिफल पुडिंग की एक खास डेजर्ट रेसिपी बताने जा रहे हैं। यह खाने में बहुत स्वादिष्ट लगती है और इसे बनाना भी बेहद आसान है। सबसे ख़ास बात है कि इसे बनाने में कोई खास मेहनत नहीं लगती है। तो आइए जानते हैं ट्रिफल पुडिंग बनाने की क्या है विधि। 

puding

सामाग्री 
कस्टर्ड पाउडर - 2 बड़े चम्मच 
प्लेन स्पॉन्ज केक 
केला - 1 
सेब - 1 
अंगूर - आधी कटोरी 
अनार के बीज - आधी कटोरी 
बादाम 
अखरोट
किशमिश
फ्रेश क्रीम
रेड जेली
अंगूर का रस

puding

विधि 
ट्रिफल पुडिंग बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में प्लेन केक को चम्मच की सहायता से पूरा फैला लें। अब इसके ऊपर का जूस डालें। इसके बाद इस केक में कस्टर्ड डालकर अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसे एक तरफ अलग रख दें। आपका पहला लेयर तैयार है।अब दूसरी लेयर बनाने लिए केला, अंगूर और अनार को अच्छी तरह से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। फलों के साथ-साथ मेवा जैसे बादाम, अखरोट, किशमिश को भी छोटे टुकड़ों में काट लें। अब कस्टर्ड और केक से तैयार किए गए पहले लेयर के ऊपर सारे कटे हुए फल और मेवे डालकर दूसरा लेयर बना लें। 

puding

इसके बाद फ्रूट के ऊपर होममेड जैली को छोटे टुकड़ों में काटकर डालें। इसके बाद ट्रिफल पुडिंग को सेट होने के लिए 30 मिनट के लिए रेफ्रिजरेटर के अंदर रख दें।इसके बाद पुडिंग को ठंडा करके सर्व करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story