इस तरह से बनाएं ड्राई कुरकुरी मसालेदार अरवी, स्वाद में होती है बिलकुल अलग
गर्मियों के दिनों में किचन में खाने बनाने से सब घबराते हैं। क्यूंकि किचन में जाते ही गर्मी ज़्यादा लगती हैं। तब हम कोई ऐसी इज़ी से इज़ी डिश सोचते हैं। जो झटपट बन जाएँ और खाने में टेस्टी भी हो। तो आज मैं आपके साथ कुछ ऐसी ही रेसिपी शेयर करुँगी। जो झटपट भी बन जाएँगी और स्वादिष्ट भी। मैं आपको सूखी अरवी मसाला बनाना बताउंगी। जिसको ड्राई अरवी या फ्राइड अरवी भी कहते हैं। ये बेसिक मसालों से बनने वाली तुरंत और बहुत ही स्वादिष्ट सब्ज़ी है।
सामग्री
अरवी - 400 ग्राम
करीपत्ते - 7 से 8
अजवाइन - 1 टीस्पून
ज़ीरा - 1 टीस्पून
सरसों के दाने - 1 टीस्पून
हींग - ¼ टीस्पून
हरी मिर्च - 3 से 4 बारीक काट ले
हरी मिर्च - 2 से 3 स्लिट कर ले
हल्दी पाउडर - ½ टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर - 1 टीस्पून
धनिया पाउडर - 1.5 टीस्पून
गर्म मसाला पाउडर - 1 टीस्पून
अमचूर पाउडर - ¾ टीस्पून
नमक = स्वाद अनुसार
हरा धनिया - 1 से 2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ
ऑइल - 2 टेबलस्पून
विधि
अरवी की सूखी मसालेदार सब्ज़ी बनाने के लिए सबसे पहले आपको अरबी को छीलना हैं। तो आप सारी अरवी को पहले नाइफ से छील लें। उसके बाद अरवी को पानी में दो से तीन बार अच्छी तरह से धो लें। फिर एक अरवी लें और इसको गोल स्लाइस या पानी पसंद की शेप में काट लें। अरवी की स्लाइस को आपको ना ही ज़्यादा पतला काटना हैं और ना ही ज़्यादा मोटा। इसी तरह से सारी अरवी को स्लाइस में काटकर रख लें। अब एक पैन में ऑइल डालकर गर्म होने के लिए रख ले। जब ऑइल गर्म हो जाएँ, तब इसमें पहले सरसों के दाने, अजवाइन और ज़ीरा डाले फिर करीपत्ता डालने के बाद अरवी की स्लाइस डाले और मिक्स करे। जब अरवी अच्छे से मिक्स हो जाएँ, तब इसमें स्वाद के अनुसार नमक डाले और एक मिनट तक अरवी को कंटिन्यू स्टर करते हुए फ्राई कर लें।
जब अरवी को एक मिनट फ्राई होते हुए हो जाएँ, तब अरवी में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हींग, धनिया पाउडर और अमचूर पाउडर डालकर मिक्स कर लें और 1 से 2 मिनट तक इसी तरह से मिक्स करते रहे।उसके बाद इसमें बारीक कटी हुई हरी मिर्च डाले और मिक्स करके पैन को ढक दें और अब अरवी को 90% सॉफ्ट होने तक कुक कर लें। आपको अरवी को बीच-बीच में चलाते हुए पकाना हैं। जिससे अरबी पैन की तली में ना लगे। इस तरह जब सूखी सब्ज़ी को बाद में बिना ढके स्पेचुला से चलाते हुए पकाते हैं, तो सब्ज़ी कुरकुरी बनती हैं। क्यूंकि सूखी सब्ज़ी थोड़ी कुरकुरी अच्छी लगती हैं। इसलिए आप सब्ज़ी की पकाने के बाद इस तरह से जरूर स्पेचुला से चलाते हुए पकाएं। आपकी अरवी भी कुरकुरी बनेगी जो खाने में बहुत ही टेस्टी लगेगी। 3 से 4 मिनट अरवी को पकाते हुए हो जाएँ, तब आप आखिर में अरवी में गर्म मसाला पाउडर डालकर एक मिनट और पका ले। उसके बाद गैस को बंद कर लें। आपकी सूखी करारी मसालेदार अरवी बनकर तैयार हैं।जिसको आप गर्मागर्म पराठे के साथ या पूरी के साथ सर्व करे। ये इतनी टेस्टी बनेगी। कि खाने वाला प्लेट तक चट कर जायेंगा। आप इस सब्ज़ी को सफ़र में या फिर लंच बॉक्स में भी पैक करके दे सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।