गर्मी में बनाइये पान और गुलुकंद का शानदार शरबत, जो देगा गर्मी में भी ठंडक का एहसास

,
WhatsApp Channel Join Now

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है, इस मौसम में कोल्ड ड्रिंक्स या ठंडी शर्बत पीना ज्यादा पसंद करते है। आज हम आपको एक ठंडी शर्बत की रेसिपी के बारे में बताएंगे जिसे पीकर शरीर में पानी की कमी तो दूर होगी ही। साथ ही घर में लोग आपकी तारीफ भी करेंगे। आपको बिल्कुल बाजार जैसा स्वाद घर में बनी ठंडी-ठंडी शरबत के जरिए भी मिल सकता है। जी हम बात कर रहे है पान और गुलकंद के शर्बत की। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी...

सामग्री बादाम - 

7-8 पिस्ता - 7-8 पान के पत्ते - 10 गुलकंद - 4 चम्मच शहद - 2 चम्मच दूध - 4 कप बर्फ के टुकड़े - 1/2 कप पानी- 2 कप 

बनाने की विधि

1. सबसे पहले पान के पत्ते को धो लें और उनके डंठल तोड़ लें। 

2. फिर मिक्सर में पानी डालकर पान के पत्तों का एक पेस्ट तैयार कर लें। 

3. जब पेस्ट तैयार हो जाए तो उसमें पिस्ता,बादाम, डालकर किसी बाउल में निकाल लें। 

4. पेस्ट में ठंडा दूध डाल दें और अच्छे से मिक्स कर लें।

5. अब इसमें गुलकंद, शहद, बादाम और पिस्ता को डालकर घोल लें। 

6. इसके बाद इसमें बर्फ के टुकड़े डालें और चम्मच से अच्छे से मिक्स करें। 7. आपका शरबत बनकर तैयार है। बादाम के साथ गर्निश करके सर्व कर दें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story