इस सीक्रेट ट्रिक से घर पर बनाएं आसानी से ठंडाई कुल्फी,ये है रेसिपी 

kulfi
WhatsApp Channel Join Now

गर्मी का सीजन आ गया है। ऐसे में आज हम आपको ठंडाई कुल्फी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जो खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट और बनाने में बहुत ही ज्यादा आसान होता है। तो चलिए जानते हैं ठंडाई कुल्फी बनाने की रेसिपी जिसे आप गर्मी की इस सीजन में आसानी से बना करके मेहमानों और अपने बच्चों को खिला सकती हैं। 

kulfi

सामग्री
4-कप दूध
1/3-कप काजू
1/3-कप पिस्ता
2-कप बादाम(छिला हुआ)
2-टेबल स्पून खस-खस
2-टेबल स्पून इलाइची
1-टेबल स्पून सौंफ
1/2-टी स्पून दालचीनी पाउडर
8-काली मिर्च
स्वादानुसार-चीनी

kulfi

विधि 
ठंडाई कुल्फी बनाने के लिए सबसे पहले आप मिक्सर में खसखस, पिस्ता, काजू, बदाम, इलायची, दालचीनी, काली मिर्च इन सभी सामग्री को मिलाकर के पीस लें और इसका पेस्ट तैयार कर लें। फिर गैस पर एक पैन में दूध उबाल लें और जब दूध उबल कर आधा हो जाए तब आप इसमें बनाए हुए पेस्ट और स्वाद अनुसार चीनी डालकर के इसे अच्छे से मिलाकर के 1 मिनट तक पका लें । जब ये पक जाये तो गैस बंद कर दें और उसे ठंडा होने के लिए रख दें। उसके बाद आप इसे फ्रीज में एक से दो घंटे के लिए रख दें ।अब तय समय के बाद इसे निकाल कर के परोसे। लीजिये तैयार है आपका ठंडा ठंडा ठंडाई कुल्फी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story