बचे हुए चावल से लंच में बनाएं टेस्‍टी रॉ मैंगो राइस, ये है रेसिपी

mango rice
WhatsApp Channel Join Now

आज हम आपको बचे हुए चावल की बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी बताने जा रहे हैं। ये रेसिपी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और चटपटी होती है। आपको बता दें कि यह कर्नाटक और पूरे दक्षिण भारत कि एक स्वादिष्ट और मशहूर रेसिपी है। कर्नाटक और दक्षिण भारत में लोग अधिकतर बचे हुए चावल का उपयोग इस रेसिपी को बनाने के लिए अक्सर करते हैं। इस रेसिपी को रॉ मैंगो राइस के नाम से जाना जाता है। इसको बनाने के लिए अमचूर के साथ-साथ कई तरह के मसालों को मिलाया जाता है। आइये जानते हैं इसको बनाने की विधि। सबसे पहले जान लेते हैं इसके लिए क्या आवश्यक सामग्री लगेगी। 

rice

सामग्री 
एक कसा हुआ कच्चा आमदस
हरी मिर्च जरूरत के अनुसार 
हींग जरूरत के अनुसार
हल्दीआधा कप 
सूरजमुखी का तेल
एक छोटी चम्मच राई
एक छोटी चम्मच उड़द दाल
आधा कप कच्ची मूंगफली
 करी पत्ता
कटा हुआ धनिया पत्ता 
एक कप कसा हुआ कच्चा नारियल
एक छोटी चम्मच कसूरी मेथी पाउडर
जरूरत के अनुसार नमक

rice

विधि 
सबसे पहले हम एक मिक्सर जार लेंगे। इसमें हरी मिर्च, हींग, हल्दी पाउडर डालकर महीन पेस्ट में पीस लेंगे। अब एक पैन लेंगे। इसमें थोड़ा सा तेल डालकर अच्छी तरह से गर्म कर लेंगे। जब तेल पूरी तरह से गर्म हो जाए तब इसमें सरसों के दाने डाल देंगे,फिर इसमें उड़द दाल, मूंगफली के दाने का तड़का लगाएंगे और उसे 2 से 3 मिनट तक इसी तरह से पका लेंगे। अब मिक्सर जार में पीसकर तैयार किये गए मिश्रण को तेल में  डालकर करी पत्ते भी डाल देंगे। इसे 2 से 3 मिनट तक अच्छी तरह से पकाएंगे। अब इसमें कटा हुआ हरा धनिया, मेथी पाउडर डालेंगे। 

rice

अब इसमें पका हुआ चावल और अमचूर या रॉ मैंगो किसा हुआ डालेंगे।अगर आपका अमचूर या रॉ मैंगो जरूरत से ज्यादा ही खट्टा है तो आप अपने इच्छा अनुसार इसमें एक चम्मच चीनी डाल सकते हैं। शक्कर डालने की प्रक्रिया ऑप्शनल है इसे डालना जरूरी नहीं है।इन सारी सामग्रियों को अच्छी तरह से थोड़ी देर तक पका लेंगे। जब आपको लगे कि सारी सामग्रियां आपस में अच्छी तरह से मिल चुकी है और पक चुकी हैं तब गैस बर्नर को बंद कर देंगे। लीजिये आपका स्वादिष्ट चावल तैयार है। इसे गर्मागर्म आप सर्व करें। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story