घर पर मिनटों में बनाएं ईज़ी बेक्ड स्टफ़्ड एप्पल, जानिए रेसिपी
अक्सर खाने के बाद कुछ मीठा खाने का मन सभी को करता है। और हम बाजारों की मिठाइयों को खाते हैं। आज हम आपको कुछ हट क्र मीठे की रेसिपी बताने जा रहे हैं जो बिलकुल भी बाकी की मिठाइयों जैसा नहीं है। जी हाँ आपने कभी बेक्ड स्टफ्ड एप्पल ट्राई किया है। अगर नहीं तो आज हम उसकी रेसिपी लेकर आये हैं। बेक्ड स्टफ़्ड एप्पल ना सिर्फ़ आपको मज़ेदार लगेगा, बल्कि क्रंची और हेल्दी भी है। तो चलिए इसे बनाने का तरीक़ा जान लेते हैं।
बेक्ड स्टफ़्ड एप्पल
तैयारी का समय: 20 मिनट
पकाने का समय: 20 मिनट
सर्विंग: 4
सामग्री
4 लाल सेब, मध्यम आकार के
100 ग्राम कटे हुए अखरोट
100 ग्राम बादाम
100 ग्राम ब्राउन शुगर
1 टीस्पून इलाइची पाउडर
20 ग्राम बटर
टॉपिंग के लिए आइसक्रीम (वेनिला या चॉकलेट)
विधि
सबसे पहले अवन को 160 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट करें। सेब को साफ़ से धो लें। हर सेब को ऊपर से लगभग एक सेंटीमीटर गोलाकर काटें। सेब के अंदर के गूदे को निकाल लें। ताकि अन्य सामग्रियों को भरने के लिए पर्याप्त जगह हो। सेब एक तरफ़ रख दें और स्टफ़िग तैयार करें। कटे हुए अखरोट, बादाम, ब्राउन शुगर और इलायची पाउडर को एक साथ मिला लें।
इस मिश्रण को सेब में हल्के से भर लें। एक बेकिंग ट्रे (लगभग एक इंच गहराई) में थोड़ा पानी डालें और उसमें स्टफ़्ड एप्पल रखें। सभी सेब पर ऊपर से बटर लगाएं। चार सेब के लिए 20 ग्राम मक्खन का उपयोग करें। सेब को 160 डिग्री सेल्सियस पर 20 मिनट के लिए बेक करें। अपनी पसंद की आइसक्रीम के साथ गरमागरम इसे परोसें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।