घर पर बनाएं अचारी पनीर पराठा, ये है बिलकुल नयी रेसिपी 

pratha
WhatsApp Channel Join Now

हम घर में नाश्ते या खाने में पराठा तो जरूर बनाते हैं और यह भारतीय खाना का एक अहम हिस्सा है। आपने आलू पराठा, गोभी पराठा, पालक पराठा सहित कई तरह के पराठे खाए होंगे, लेकिन आज हम आपको बताएंगे अचारी पनीर पराठा बनाने की विधि के बारे में। तो चलिए जानते है इस पराठे की क्या है विधि 

paratha

सामग्री
1 कप गेहूं का आटाआटा गूंथने के लिये पानी
1 टेबल स्पून अदरक, टुकड़ों में कटा हुआ
1 टेबल स्पून लहसुन, कद्दूकस
1/2 कप पनीर, कद्दूकस
2 टेबल स्पून अचारस्वादानुसार नमक

pratha

विधि
अचारी पनीर पराठा बनाने के लिए सबसे पहले गेहूं का आटा लें और उसे अच्छी तरीके से गूथ लें। अब इस आटे को 15 मिनट के लिए छोड़ दें।आप पराठे में भरने के लिए पनीर को अच्छे से कद्दूकस कर लें। इसके बाद इसे एक बाउल में डालें,उसमें कटा हुआ अदरक लहसुन एक चम्मच मिक्स अचार और स्वादानुसार नमक डालें और इन्हें अच्छी तरह से मिला लें।

paratha

अब गुथे हुए आटे से एक लोई बना लें और लोई के बीच में इसे अच्छे से भर लें। इसके बाद इसे बेलकर रख लें। फिर आप गैस पर एक पैन चढ़ाएं और इस बेले हुए पराठे को मीडियम आंच पर अच्छी तरीके से सेक लें। यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि इसे आप बटर में या तेल में सेके। अब आप का पराठा बनकर तैयार है इसे आप गरमागरम दही या चटनी के साथ सर्व करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story