गर्मी में मसाला छाछ पीकर हो जाइये ठंडा-ठंडा कूल-कूल, ये है आसान विधि 

chhachh
WhatsApp Channel Join Now

गर्मियों के मौसम के आते ही हम सभी की पानी की आवश्यकताएं बढ़ जाती है। तपिश भरे दिनों में हमें बार−बार प्यास लगती हैं और हर बार प्यास बुझाने के लिए हम पानी ही नहीं पीते, बल्कि कई तरह की ड्रिंक्स को अपनी डाइट में शामिल करते हैं। स्मूदी से लेकर नींबू पानी तक कई तरह के ड्रिंक्स को हम अपनी रोजमर्रा के रूटीन में शामिल कर लेते हैं।  इन्हीं ड्रिंक्स में से एक है छाछ। दही और पानी की मदद से तैयार किया जाने वाला यह पेय पदार्थ स्वाद में बेहद ही लाजवाब होता है और साथ ही यह शरीर को भीतर से भी ठंडक प्रदान करता है। तो चलिए जानते हैं छाछ बनाने की क्या है आसान विधि। 

chhachh

सामग्री
1 कप दही
1 कप पानी
1 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर 
1/2 छोटा चम्मच चाट मसाला 
1 बड़ा चम्मच कटा हरा धनिया 
4−5 ताजे पुदीने के पत्ते 
स्वादानुसार काला नमक

chhachh

विधि
छाछ बनाने में आपको बहुत अधिक समय या मेहनत करने की आवश्कता नहीं है। इसके लिए आप एक जग लें, उसमें दही और पानी डालें। ध्यान रखें कि पानी एकदम ठंडा हो, ताकि आपकी छाछ भी ठंडी−ठंडी बने और इसे पीने का स्वाद कई गुना बढ़ जाए। अब आप इसे मथने के लिए हैंड ब्लेंडर या पारंपरिक 'मथानी' का इस्तेमाल करें। इसे तब तक मथते रहें जब तक आपको एक स्मूद कंसिस्टेंसी न मिल जाए।

chhachh

अब बारी आती है इसमें मसाले मिक्स करने की। आप दही और पानी के मिश्रण में जीरा पाउडर, चाट मसाला और काला नमक डालें। फिर से इसे कुछ और बार ब्लेंड करें ताकि सभी मसाले अच्छी तरह मिल जाए। आप अपनी पसंद के अनुसार दही व पानी की मात्रा को घटा−बढ़ा सकते हैं। अगर आपको बहुत अधिक ठंडी छाछ पीना पसंद है तो आप इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े भी मिला सकते हैं।आपकी टेस्टी−टेस्टी छाछ तैयार है। अंत में हरे धनिये, पुदीने की पत्तियों से सजाकर ठंडा−ठंडा सर्व करें ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story