Ganesh Chaturthi Special : मिनटों में ऐसे तैयार करें गणेश जी का पसंदीदा अंजीर मोदक

b
WhatsApp Channel Join Now

गणेश जी को उनके मनपसंदीदा पकवानों का भोग चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं अंजीर मोदक बनाने की रेसिपी। गणपति जी के साथ ही यह बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा। इसे 15 से 30 मिनट में इसे तैयार किया जा सकता हैं। बप्पा के भोग के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा। अंजीर मोदक बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं और इन्हें बनाना भी बहुत आसान होता है। आइये जानते हैं इसकी रेसिपी।

c

सामग्री
4 से 5 अंजीर (दूध में भिगोए हुए)
4 से 5 बड़े चम्मच मेवे
1 कप चीनी
 2 कप मैदा
घी तलने के लिए
दो कप चाशनी

c

विधि
अंजीर मोदक बनाने के लिए सबसे पहले मैदे में मोयन डालकर दूध या पानी से गूंद लें। अब भीगे अंजीर को मिक्सी में पीस लें। मीडियम आंच पर एक पैन में घी गर्म करें। घी के गर्म होते ही भिगी हुई अंजीर डालकर तब तक पकाएं जब तक की वे सुख न जाएं। और फिर आंच बंद कर दें। अब इसमें चीनी और सुखे मेवे डालकर एक मिश्रण तयार कर लें और मिश्रण को ठंडा होने लिए रख दें। आटे की लोई बेलकर इसमें अंजीर का मिश्रण भरकर पोटली की तरह बंद करें। दोबारा मीडियम आंच पर एक कड़ाही में घी डालकर गर्म करें। घी के गर्म होते ही सभी पोटलियों को सुनहरा होने तक तल लें। अब सभी पोटलियों को 1 मिनट तक चाशनी में डूबोकर निकाल लें। तैयार है अंजीर मोदक। गणेश जी को लगाएं भोग।

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story