Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर लगानी है पिया के नाम की मेहंदी, हाथों पर खूब सजेंगे ये डिजाइन
करवा चौथ पर सोलह श्रृंगार में मेहंदी लगाना बेहद खास माना जाता है। इस बार करवा चौथ का व्रत 01 नवंबर 2023 को रखा जाएगा। यहां कुछ सिंपल लेकिन खूबसूरत मेहंदी डिजाइन हैं, जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं।
मोर वाला मेहंदी का डिजाइन हमेशा ही खूबसूरत लगता है। इस डिजाइन से करवा चौथ पर आपके हाथ मेहंदी से भरे-भरे लगेंगे और आप इसे आसानी से घर पर ही लगा सकती हैं।
मांडला डिजाइन हमेशा ट्रेंड में रहते हैं और लगाने में भी बेहद सिंपल होते हैं। इस तरह के मांडला आप अपने हथेली के साथ ही हाथों के पीछे भी लगा सकती हैं।
अरबी मेहंदी डिजाइन देखने में कभी पुराने नहीं लगते। इनकी खासियत होती है कि आप बेल की तरह फटाफट कम समय में लगा सकती हैं।
लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन की बात करें तो इस वक्त हाथों के पीछे हल्की फूल पत्तियों और बेल वाले डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। इससे आपका हाथ पूरा भरा हुआ दिखेगा और टाइम भी नहीं लगेगा।
अगर आपको मेहंदी लगानी नहीं भी आती है। तब भी आप ये डिजाइन आसानी से लगा लेंगी। सिंपल फूलों के ये डिजाइन हाथ के पीछे लगाएं तो हाथ बेहद खूबसूरत लगेंगे।
अगर आपको ज्यादा डार्क रची हुई मेहंदी पसंद है तो इस तरह का भरवां डिजाइन लगाएं। ये थिक होता है तो रंग भी काफी गहरा आता है।
हाथों के पीछे हैवी डिजाइन चाहिए और घर पर ही मेहंदी लगानी है तो ये सिंपल डिजाइन आप आसानी से लगा लेंगी। ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा और मेहंदी रचने के बाद हाथ बेहद खूबसूरत लगेंगे।
हाथों के साथ पैरों में भी मेहंदी लगानी है तो ये दो तरह के सिंपल डिजाइन हैं। एक मांडला और दूसरा मांडला के साथ जाल वाला डिजाइन है। जिससे आप आइडिया ले सकती हैं।
हाथों के पीछे अगर उंगलियों पर भी मेहंदी लगानी है तो इसके लिए मांडला फूल के साथ इस तरह का डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। आपके पिया भी आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।