UTI Surge in Winter: महिलाओं में सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है यूटीआई का खतरा? इन टिप्स से करें बचाव

WhatsApp Channel Join Now

UTI महिलाओं में होने वाली आम समस्या है और लगभग हर महिला को कभी न कभी यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन ने जरूर परेशान किया होगा। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि मौसम में बदलाव भी यूटीआई का कारण बन सकता है। सर्दियों में महिलाओं में UTI का खतरा बढ़ जाता है। ठंड की शुरुआत से ही हमारे शरीर में कई बदलाव नजर आने लगते हैं, स्किन रूखी हो जाती है, होंठ फटने लगते हैं, एड़ियां फटने लगती हैं, प्यास कम लगती है और सर्दी-जुकाम भी परेशान करने लगता है। इस मौसम में यूटीआई के मामले में अधिक देखने को मिलते हैं। सर्दियों में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन क्यों बढ़ जाता है और किन टिप्स से इससे बचा जा सकता है, चलिए जानते हैं। 

uti urinary tract infections causes and early signs
सर्दियों में यूटीआई अधिक परेशान क्यों करता है?

आपने अक्सर महसूस किया होगा कि जब तापमान गिरने लगता है, ठंड ज्यादा होती है, तो बार-बार यूरिन आता है। यह कोई इत्तेफाक नहीं है। सर्दियों में हमें पसीना कम आता है यानी स्किन से फ्ल्यूड कम बाहर निकलता है। वहीं इसकी भरपाई करने के लिए फ्ल्यूड यूरिन के जरिए बाहर निकलने लगता है। इस समय यूटीआई का खतरा अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि ठंडे मौसम में हम पानी कम पीते हैं और इसकी वजह से यूरिन गाढा होने लगता है और बैक्टीरिया बढ़ने लगते है। इसके अलावा ठंड में हमारी इम्यूनिटी भी कम हो जाती है और इसके कारण भी इंफेक्शन से लड़ने की शरीर की क्षमता कम होने लगती है। इस मौसम में हर समय गर्म और टाइट कपड़े पहने रहने के कारण भी यूरिन इंफेकशन अधिक होता है। सर्दियों में हमारी ब्लड वेसल्स भी सिकुड़ने लगती हैं ताकि शरीर की गर्मी बाहर न निकले और इस वजह से भी यूरिनरी ट्रैक्ट के आस-पास का एरिया संकुचिन होने लगता है और बैक्टीरिया अधिक पनपने लगते हैं। सर्दी के मौसम में स्किन भी ड्राई हो जाती है और यह भी यूटीआई के खतरे को बढ़ा सकता है। इन सभी कारणों से सर्दियों में यूरिन इंफेक्शन अधिक परेशान करता है।

सर्दियों में यूटीआई से कैसे बचें?

uti reversal tonic for women over 35 years
यूरिन को होल्ड न करें।
पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं बैक्टीरिया को पनपने का मौका न मिलें।
यूरिन पास करने के बाद इंटिमेट एरिया को अच्छे से वॉश करें।
बहुत अधिक टाइट कपड़े न पहनें।
हल्की और हेल्दी डाइट लें। डाइट में इम्यूनिटी मजबूत करने वाली चीजों को शामिल करें।

Share this story