डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद हैं ये पत्ते, डाइट में करें शामिल, होगा शुगर लेवल कंट्रोल

suger
WhatsApp Channel Join Now

डायबिटीज के मरीजों को अपना ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखना काफी आवश्यक होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक हर साल लगभग 16 लाख व्यक्तियों की जान डायबिटीज की वजह से जाती है। डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो एक बार हो जाए तो पूरे जीवन भर परेशान करती है और अगर इसका इलाज नहीं किया गया तो यह आपके दिल, ब्लड वेसल्स, आंख और किडनी को हानि पहुंचा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे पत्तियों के नाम बताने जा रहे हैं जिसे डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है और इसका सेवन करके शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है। 

jaitun

जैतून का पत्ता है फायदेमंद

अगर आप डायबिटीज की परेशानी से जूझ रहे हैं तो आपके लिए जैतून का पत्ता फायदेमंद हो सकता है। वैसे जैतून में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं। जो कि बीमारियों का नष्ट कर सकता है। यह टाइप टू डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। 2013 में किए जाने वाले अध्ययन में पता चला कि जैतून के पत्ते में इंसुलिन की अधिक मात्रा पाई जाती है जो कि ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकता है।

gudmar

गुड़मार के पत्ते 

आयुर्वेद में गुड़मार का उपयोग औषधियां बनाने के लिए किया जाता है। इसके पत्ते में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकता है। 2014 के अध्ययन में गुड़मार के पत्ते टाइप वन और टाइप टू डायबिटीज मरीजों को 18 महीनों तक दिए गए। जिसके बाद इंसुलिन लेने वाले मरीजों की तुलना में गुड़मार के पत्ते लेने वाले मरीजों का शुगर लेवल ज्यादा अच्छा था और यह एक सकारात्मक परिणाम था इसमें रक्त शर्करा को कम करने वाले गुण पाए जाते हैं।

shalajam

शलजम के पत्ते

शलजम में फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है। यह एक पौष्टिक फल है लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि शलजम के पत्ते सेहत के लिए कितने फायदेमंद होता है। जी हां यदि आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आपको प्रतिदिन शलजम के पत्ते का सेवन करना चाहिए। यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है और शरीर में इंसुलिन की मात्रा बढ़ाता है।

mithi tulsi

मीठी तुलसी का करें सेवन

मीठी तुलसी को स्टीविया भी कहा जाता है। डायबिटीज रोगियों के लिए यह काफी फायदेमंद होता है। 2017 में किया गया अध्ययन में पाया गया कि मीठी तुलसी जिन मरीजों को दी गई उनके ब्लड शुगर लेवल में कमी देखने को मिला। इसके अलावा यह ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रण करने में कारगर होता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story