सर्दियों में बढ़ जाता है कोल्ड डायरिया का खतरा, जानें क्या होती है यह बीमारी

m
WhatsApp Channel Join Now

सर्दियों का मौसम बड़ा ही सुहावना होता है लेकिन यह अपने साथ कई सारी चुनौतियां भी लेकर आता है मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इस मौसम में बुजुर्गों और बच्चों का खास ख्याल रखना पड़ता है। ठंड के मौसम में सर्दी जुकाम के साथ ही कोल्ड डायरिया की समस्या भी देखने को मिलती है। आइए जानते हैं कोल्ड डायरिया क्या है इससे बचने के क्या उपाय हैं। 

cold diarrhea
कोल्ड डायरिया क्या है?

कोल्ड डायरिया या विंटर डायरिया एक वायरल संक्रमण है जो खासतौर पर सर्दियों में फैलता है। इसका मुख्य कारण है नोरोवायरस, जिसे आर एन ए वायरस के रूप में जाना जाता है। यह जनवरी से लेकर मार्च तक सक्रिय होता है और दुनिया भर में इसे स्टमक फ्लू का मुख्य कारण माना जाता है। कमजोर इम्यूनिटी के कारण यह बीमारी आपको अपनी चपेट में ले लेती है। कोल्ड डायरिया के मामले बच्चों में सबसे ज्यादा देखते जाते हैं। इस वायरस की चपेट में आने पर सबसे पहले पेट में दर्द होता है, फिर उल्टी होती है और शाम होते होते लूज मोशन शुरू हो जाता है।

कोल्ड डायरिया के लक्षण

पेट में दर्द
कमजोरी
लूज मोशन
उल्टी और मतली
बुखार

cold diarrhea symptoms

कोल्ड डायरिया के कारण

साफ सफाई की कमी
गंदे हाथ से खाना खाना
अशुद्ध भोजन
दूषित पानी
टॉयलेट की गंदगी

 

Share this story