बारिश के मौसम में बढ़ जाती है फोड़े-फुंसी की दिक्कत, ये 4 हरे पत्ते पहुंचाएंगे राहत
बारिश के दिनों में कई लोगों को फोड़े-फुंसी की समस्या हो जाती है। खासतौर पर बच्चे गंदे पानी में खूब खेलते हैं ऐसे में बैक्टीरिया की वजह से स्किन प्रॉब्लम की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। फोड़े-फुंसी होने पर हाइजीन का सबसे ज्यादा ध्यान रखना की जरूरत होती है ताकि संक्रमण न बढ़े. कई ऐसी नेचुरल चीजें हैं जिनमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जिससे फोड़े-फुंसी तो कम होते ही हैं, स्किन पर इंफेक्शन बढ़ने का डर भी नहीं रहता है। बरसात शुरू होते ही अगर आपकी त्वचा पर दाने होने शुरू हो जाते हैं और ये फुंसी में बदल जाते हैं या फिर किसी बच्चे के फोड़े-फुंसी हो गए हैं तो तो जान लें कि कौन से पेड़ों के पत्ते आपके काम आ सकते हैं और त्वचा पर आप कैसे अप्लाई कर सकते हैं।
नीम है सबसे बेस्ट
बरसात के दिनों में फोड़े-फुंसी से लेकर त्वचा पर किसी भी तरह के संक्रमण से बचाव के लिए नीम की पत्तियों से लेकर इसकी छाल और फल भी काम में आते हैं। फोड़े-फुंसी हैं तो रोजाना नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी को ठंडा करके नहाना चाहिए, जिससे संक्रमण नहीं बढ़ता है। इसके अलावा पत्तियों को पीसकर लेप लगाया जा सकता है।
तुलसी का पौधा भी है कारगर
ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा मिल ही जाता है। औषधीय गुणों के मामले में ये करामाती पौधा आपकी सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। वहीं यह स्किन इंफेक्शन से भी बचा सकता है। तुलसी के रस को आप रूई से लगा सकते हैं। इसके अलावा तुलसी को पानी में उबालकर पानी पीने से भी फोड़े-फुंसी से छुटकारा पाने में मदद मिलती है।
एलोवेरा का इस्तेमाल करें
एलोवेरा स्किन को हेल्दी बनाए रखने में काफी हेल्प फुल होता है और यह फोड़े-फुंसी से भी राहत दिला सकता है। फ्रेश एलोवेरा जेल को लगाने से दर्द और जलन में भी काफी आराम मिलता है।
पान की पत्तियां
खाने के अलावा पान का इस्तेमाल स्किन केयर में भी किया जा सकता है। इसमें मौजूद गुणों की वजह से पान का पत्ता काफी बढ़िया रिजल्ट देता है। फोड़े-फुंसियों से छुटकारा पाने के लिए दादी-नानी घरेलू नुस्खे के रूप में काफी पहले से कर रही हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।