फैशन का क्रेज कहीं सेहत पर न पड़ जाए भारी! लंबे नाखून रखने से पहले जान लें ये 4 कड़वी हकीकत

WhatsApp Channel Join Now

आज के समय में नेल आर्ट और नेल एक्सटेंशन सिर्फ सौंदर्य का हिस्सा नहीं, बल्कि फैशन का अहम ट्रेंड बन चुके हैं। लंबे, सजे-धजे और स्टाइलिश नेल्स हर किसी को आकर्षक लगते हैं और कई लड़कियां इन्हें अपना स्टाइल स्टेटमेंट मानती हैं। हालांकि, जितने खूबसूरत ये नाखून दिखाई देते हैं, उतनी ही परेशानियां ये रोजमर्रा की जिंदगी में बढ़ा सकते हैं। बर्तन धोना हो, कपड़े साफ करने हों, मोबाइल इस्तेमाल करना हो या फिर कीबोर्ड पर टाइपिंग—लंबे नेल्स के साथ ये सभी काम अक्सर मुश्किल बन जाते हैं।सिर्फ असुविधा ही नहीं, बल्कि लंबे नाखून आपकी सेहत पर भी गहरा असर डाल सकते हैं। अगर इनकी सही देखभाल न की जाए, तो ये कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं की वजह बन सकते हैं। आइए जानते हैं लंबे नाखून रखने से जुड़े ऐसे 4 कड़वे सच, जिन्हें नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।

हाथ के नाखून काले पड़ने के लक्षण, कारण, इलाज, दवा, उपचार, डॉक्टर, बचाव -  Melanonychia (Black nails) symptoms, causes, treatment, doctor, medicine,  prevention in Hindi

फंगल और बैक्टीरियल संक्रमण का बढ़ता खतरा

छोटे नाखूनों की तुलना में लंबे नाखूनों की सफाई कहीं ज्यादा मुश्किल होती है। इनके नीचे गंदगी, बैक्टीरिया और फंगस आसानी से जमा हो जाते हैं। कई बार हाथ धोने के बाद भी नाखूनों के भीतर छिपे कीटाणु पूरी तरह साफ नहीं हो पाते। यही बैक्टीरिया और फंगल संक्रमण खाना बनाते समय या खाते वक्त शरीर के अंदर पहुंच सकते हैं, जिससे पेट से जुड़ी समस्याएं और त्वचा संक्रमण जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।

नाखून टूटने और चोट लगने का खतरा

फैशनेबल दिखने के चक्कर में लंबे नाखून तो रख लिए जाते हैं, लेकिन उनकी नियमित देखभाल पर ध्यान नहीं दिया जाता। रोजमर्रा के कामों के दौरान ये नाखून कहीं न कहीं टकराते रहते हैं, जिससे इनके टूटने, मुड़ने या उखड़ने की आशंका बनी रहती है। नाखून टूटने पर आसपास की त्वचा में चोट लग सकती है, सूजन आ सकती है, तेज दर्द महसूस हो सकता है और कई बार खून निकलने जैसी स्थिति भी बन जाती है, जो काफी असहज कर देती है।

नाखूनों की जड़ें हो सकती हैं कमजोर

लंबे नाखून रखने का मतलब सिर्फ उन्हें बढ़ा लेना नहीं, बल्कि समय-समय पर ट्रिम करना और सही केयर करना भी जरूरी है। यदि लंबे समय तक नाखूनों को बिना काटे रखा जाए, तो उनकी जड़ों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इससे नाखूनों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं और नाखून आसानी से टूटने लगते हैं। इसके अलावा, लंबे नाखूनों के कारण लिखने, सामान पकड़ने और अन्य रोजमर्रा के काम करने में भी काफी परेशानी होती है।

Health Hazards of Lovely Long Nails

नाखूनों की गुणवत्ता पर पड़ता है बुरा असर

आज की व्यस्त और भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर नाखूनों की सही देखभाल नहीं हो पाती। नतीजतन, लंबे नाखूनों में गंदगी जम जाती है, दरारें पड़ने लगती हैं और उन पर लकीरें उभर आती हैं। ये सभी समस्याएं नाखूनों की क्वालिटी को धीरे-धीरे खराब कर देती हैं। अगर आपने भी लंबे नाखून रखने का फैसला किया है, तो उनकी नियमित सफाई, मॉइस्चराइजिंग और देखभाल को अपनी रूटीन का हिस्सा बनाएं। सही केयर से न सिर्फ नाखूनों की खूबसूरती बनी रहती है, बल्कि आप कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी खुद को बचा सकती हैं।

Share this story