तो इस Virus की वजह से होता है जुकाम! जानें बार-बार Cough cold होने पर क्या करें

b
WhatsApp Channel Join Now

 मौसम में बदलाव के साथ सर्दी-जुकाम की समस्या बढ़ गई है। हर कोई आपको गला साफ करता हुआ या बहती नाक के साथ मिल जाएगा। लेकिन, कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों है। अगर किसी को जुकाम है तो उसे ये रह-रहकर कैसे हो जाता है। तो, बता दें कि इसके पीछे ये वायरस है जो कि हर मौसमी बदलाव के साथ अपना पैर पसार लेता है। साथ ही हमारे बीच ही रहता है बस हम किसी कारण इसके संपर्क में आ जाते हैं और इसे समस्या के शिकार हो जानते हैं। तो, जानते हैं इस वायरस के बारे में विस्तार से।

n

जुकाम किस वायरस से होता है
जुकाम के पीछे राइनोवायरस (rhinovirus) हो सकता है। दरअसल, जब भी मौसम में बदलाव होता है तो ये राइनोवायरस वातावरण में घूमने लगता है। खास बात ये है कि राइनोवायरस इंफेक्शन 33-35 डिग्री सेल्सियस के तापमान में फैलता है, जो नाक में पाया जाने वाला तापमान है। इसलिए हर जुकाम के पीछे एक बड़ा कारण ये है।  ऐसे में जब कोई बीमार व्यक्ति खांसता है, छींकता है या बात करता है तो हवा में इसकी बूंदें गिरती हैं और ये मुंह, नाक,सांस और आंख के जरिए शरीर में पहुंचकर बीमार कर देता है। इसके अलावा आरएसवी, इन्फ्लूएंजा ए वायरस, एडेनोवायरस और पैरेन्फ्लुएंजा टाइप 3 वायरस के कारण भी लोगों को बार-बार सर्दी-जुकाम होता है। 

बार-बार जुकाम होने पर क्या करें

n

साफ-सफाई का रखें ध्यान
बार-बार जुकाम होने पर सबसे पहले आपको अपनी कुछ आदत में बदलाव करना होगा। जैसे कि पहले तो हांथों की साफ-सफाई का ध्यान रखें। मास्क पहनें और किसी भी बीमार व्यक्ति से दूरी बनाएं और उससे खाना-पानी शेयर न करें। इसके अलावा खुले मे न छीकें और कोशिश करें कि अपने शरीर का तापमान बैंलस रखें। 

n

शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाएं
शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने से आप बार-बार सर्दी-जुकाम से बच सकते हैं। दरअसल, आपको करना ये है कि अदरक, हल्दी और गिलोय जैसे हर्ब्स को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएं। इसके अलावा जैसे ही सर्दी-जुकाम के लक्षण नजर आए इन्हें कंट्रोल करने के लिए गर्म पानी, भाप और गरारे जैसी चीजों को करना शुरू करें।   

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story