Purple Cabbage: बैंगनी पत्ता गोभी में है पोषक तत्वों का खजाना, वेट लॉस से लेकर डायबिटीज तक में देती है फायदा

m
WhatsApp Channel Join Now

 पत्तागोभी हर मौसम में आने वाली उन खास सब्जियों में से है, जो सेहत के लिए किसी खजाने से कम नहीं है। हरे रंग की गोभी का सेवन को आपने भी कई बार किया होगा, लेकिन कम ही लोग बैंगनी पत्ता गोभी (Purple Cabbage) और उसके गुणों को जानते हैं। बता दें, इसमें पोटेशियम, विटामिन ए, विटामिन सी और आयरन जैसे कई पोषक तत्वों का भंडार छिपा होता है, जिससे वजन घटाने से लेकर अर्थराइटिस और अल्सर जैसी समस्याओं में भी फायदा पाया जा सकता है। आइए जानें।

m

वेट लॉस में फायदेमंद
वजन घटाने के लिहाज से भी बैंगनी पत्ता गोभी काफी फायदेमंद मानी जाती है। बता दें, यह फाइबर से भरपूर होती है, जिसके चलते पेट को काफी देर तक भरा रखती है और आप बिना भूख के खाने यानी ओवरईटिंग से बच पाते हैं।

सूजन से दिलाए राहत
इस पर्पल गोभी में फाइटोन्यूट्रिएंट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर की सूजन कम करने और अर्थराइटिस जैसी परेशानियों में भी आराम दिलाने का काम करता है।साथ ही, कम उम्र में जिन लोगों को जोड़ों में दर्द की तकलीफ होती है, उनके लिए भी यह बेशुमार गुणों से भरपूर होती है।

हार्ट को रखे हेल्दी
कई शोध में यह बात सामने आ चुकी है कि कार्डियोवैस्कुलर डिजीज से बचने के लिए भी आहार में बैंगनी पत्ता गोभी को शामिल करने से काफी फायदा मिलता है। ऐसे में आप भी हरी के साथ इसे भी खानपान का हिस्सा बना सकते हैं, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम किया जा सकता है।

n

डायबिटीज में फायदेमंद
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो पर्पल कैबेज में एंथोसाइनिन नाम का कंपाउंड भी देखा जाता है, जो कि पिग्मेंट वाला एंटीऑक्सीडेंट है। इससे बॉडी में ऑक्सीडेशन नहीं होता है और डायट्री एंथोसाइनिन के चलते ब्लड शुगर भी नियंत्रण में सकता है।

इम्युनिटी बूस्ट करे
शरीर को बीमारियों से लड़ने के लिए इम्युनिटी की जरूरत होती है। ऐसे में बैंगनी पत्ता के सेवन से आपको इम्युनिटी बूस्ट करने में मदद मिल सकती है। बता दें, यह कई विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है, इसलिए डाइट में शामिल करने से पहले बिल्कुल भी देरी न करें।

Share this story