पैकेट वाले दूध को उबालकर या कच्चा…किस तरह पीना है फायदेमंद? जानिए सही तरीका 

m
WhatsApp Channel Join Now

हमारी बॉडी को सेहतमंद रहने के लिए कई तरह के पोषक तत्वों की जरूरत होती है, जिसमें से जरूरी पोषक तत्व है कैल्शियम. कैल्शियम हमारी हड्डियों को मजबूत करने के लिए बहुत जरूरी होता है. कैल्शियलम की कमी को दूर करने के लिए दूध सबसे बेहतरीन सोर्स माना जाता है. आपको हर घर में दूध मिल जाएगा. बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों को दूध का सेवन जरूर करना चाहिए. दूध शरीर को कई तरह से फायदे पहुंचाता है. गाय और भैंस का दूध सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है. लेकिन आजकल ज्यादातर लोग मार्केट से पैकेट वाला दूध का इस्तेमाल करते हैं. पैकेट वाला दूध कुछ लोग उबालकर पीते हैं तो कुछ इसका सेवन बिना उबाले ही कर लेते हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि पैकेट वाले दूध को कच्चा पीना ज्यादा फायदेमंद होता है या उबालकर. चलिए जानते हैं.

पैकेट वाले दूध को उबालकर या कच्चा.... किस तरह पीना है फायदेमंद? एक्सपर्ट से जानें
पैकेट वाला घर तक पहुंचने के लिए कई प्रोसेस से गुजरता है, जिसे पाश्चराइजेशन कहते हैं. पैकेट वाले दूध को उबालकर ही पीना चाहिए. ये दूध कब पैक होते हैं और कब आपके घर तक पहुंचते हैं . ऐसे में इसमें बैक्टीरिया पनप सकते हैं. इसलिए इसे हमेशा उबालकर ही पीना चाहिए.

जिनकी इम्यूनिटी और पाचन स्ट्रॉन्ग होता है वो इसे कच्चा भी पी सकते हैं. जैसे एक्सरसाइज करने वाले लोग पैकेट वाले दूध को कच्चा पी सकते हैं. बाकी वीक डाइजेशन और इम्यूनिटी वाले लोगों को इसे हमेशा उबालकर ही पीना चाहिए.

दूध को क्यों उबाला जाता है?
दूध को इसलिए उबाला जाता है ताकि उसमें मौजूद बैक्टीरिया और हार्मफुल केमिकल्स खत्म हो सकें. वहीं, कुछ लोगों को मानना है कि दूध को उबालने से उसके बैक्टीरिया का प्रोसेस भी कम हो जाता है और इससे दूध जल्दी खराब नहीं होता है. साथ ही दूध फटने के चांस भी कम हो जाते हैं.

Why it is important to boil milk properly before drinking.- जानिए क्यों  जरूरी है दूध को पीने से पहले अच्छी तरह उबालना। | HealthShots Hindi

पैकेट वाले दूध के फायदे
पैकेट वाला दूध, जिसे पाश्चराइज्ड दूध भी कहते हैं, पीने से कई फायदे होते हैं. ये दूध एक लंबे समय तक सेफ रहता है, क्योंकि इसमें मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया को पाश्चराइजेशन प्रोसेस से नष्ट कर दिया जाता है. इसके अलावा इसमें फैट की मात्रा भी काफी कम होती है, जिसकी वजह से वजन कम करने वालों के लिए फायदेमंद होता है. साथ ही हड्डियों के लिए तो बेहतरीन है ही.

Share this story