सिर्फ कैल्शियम ही नहीं, मजबूत हड्डियों के लिए ये विटामिन भी बेहद जरूरी, ऐसे दूर करें कमी

n
WhatsApp Channel Join Now

आजकल लोगों में हड्डियों से जुड़ी समस्याएं ज्यादा रहती हैं। कोई जोड़ों में दर्द से परेशान रहता है तो किसी के घुटने में सूजन है। ये सब हड्डियों की कमजोरी की वजह से है जिससे बचने के लिए जरूरी है कि आप हड्डियों का बोन डेंसिटी बढ़ाएं। इस बोन डेंसिटी को बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप विटामिन डी का सेवन करें। लेकिन, अकेले विटामिन डी का सेवन आपकी हड्डियों के लिए काफी नहीं है। जरूरी ये है कि आप इसके साथ कैल्शियम का भी इस्तेमाल करें जो कि हड्डि्यों के लिए बेहद जरूरी कॉम्बिनेशन है।

m

कैल्शियम को विटामिन डी के साथ क्यों लेते हैं?
 दरअसल, कैल्शियम और विटामिन डी अकेले-अकेले बिलकुल भी काम नहीं करते।  विटामिन डी की उपस्थिति में कैल्शियम छोटी आंत से सक्रिय रूप से अवशोषित होता है। तो, कैल्शियम और फास्फोरस हड्डियों को खनिज बनाने और मजबूत करने के लिए हाइड्रॉक्सीपैटाइट क्रिस्टल बनाते हैं। इस प्रकार, हड्डियों का घनत्व बढ़ाने में  विटामिन डी और कैल्शियम दोनों कारघर तरीके से काम करते हैं।

विटामिन डी कैल्शियम अवशोषण में भूमिका निभाता है और आंतों की प्रभावकारिता को बढ़ाना है। वास्तव में, विटामिन डी रिसेप्टर्स हड्डियों के साथ मिलकरकाम करते हैं और कैल्शियम के अवशोषण को बढ़ाते हैं।

n

ऑस्टियोपोरोसिस और गठिया से बचाता है
ऑस्टियोपोरोसिस और गठिया दोनों से ही आप बचाव चाहते हैं तो विटामिन डी को कैल्शियम के साथ लें। तो, आपको करना ये है कि संतरा जैसे खट्टे फलों को खाना है और साथ में आप विटामिन डी से भरपूर मशरूम का भी सेवन कर सकते हैं। साथ ही आप दूसरे फल और सब्जियों का भी सेवन कर सकते हैं जिसमें कि विटामिन और विटामिन सी हो।

 

Share this story