मानसून में बढ़ जाता है मच्छरों का प्रकोप, मच्छर के काटने पर करें ये घरेलु उपाय

m
WhatsApp Channel Join Now

आजकल के समय में मच्छर के काटने से कई बीमारियाँ फेल रही है |मच्छर के काटने पर हमारी त्वचा में उस स्थान पर बहुत तेज खुजली चलने लगती है और हम बार-बार उस जगह पर खुजली करते रहते है | त्वचा की वह जगह लाल हो जाती है | यह परिस्थिति आपको काफी परेशान करती है। लेकिन, क्या आपको पता है कि आप परेशानी से निजात पा सकते हैं और वो भी कुछ आसान से घरेलू उपायों के जरिये | आइए जानें मच्छर के काटने से होने वाली जलन और खुजली से कैसे राहत पायें |

m

एल्कोहल 
मच्छर के काटने पर होने वाले लाल निशान पर एल्कोहल का प्रयोग करना फायदेमंद होता है | मच्छर काटने वाली जगह पर रूई से थोड़ा सा एल्कोहल लगा कर रगड़े या एल्कहोल वाइप से काटे गए स्थान को अच्छी तरह साफ करें | इससे खुजली से काफी राहत पहुंचेगी | अगर एल्कोहल नहीं है तो आप उसके स्थान पर साधारण साबुन और पानी से उस स्थान को साफ कर लें |

m

एप्पल साइडर विनेगर 
एक कॉटन बॉल को एप्पल साइडर विनेगर में डुबायें और इसे मच्छर के दंश वाले स्थान पर लगायें |इसे थोड़ी देर लगा रहने दें | इससे जलन कम करने में मदद मिलेगी |वैकल्पिक रूप से, आप एप्पल साइडर विनेगर और आटे का पेस्ट भी बना सकते हैं | यह पेस्ट दंश स्थान को सुखा देगा और साथ ही विनेगर, खुजली को शांत कर देगा | प्रभावित हिस्से पर इस पेस्ट को लगायें और सूखने दें | इसके बाद, गर्म पानी से धोकर साफ़ कर लें |

m

टूथपेस्ट 
यह खुजली शांत करने में बहत अच्छा काम करता है | कोई भी बिना जेल वाले टूथपेस्ट का उपयोग करें |इसे प्रभावित स्थान पर मलें और सूखने दें | फिर इसे अच्छे से धो ले | # नीम का तेल : नीम के तेल में कई औषधीय गुण होते हैं | यह किसी प्रकार के संक्रमण को फैलने से रोकता है | शोध में भी यह बात सामने आ चुकी है कि नीम का तेल किसी भी रिपेलेंट से अधिक प्रभावी है | इतना ही नहीं, इसका पेड़ लगाने से भी मच्छर कम आते हैं |

m

ऐलोवेरा जैल 
ताजा ऐलोवेरा जैल को जिस स्थान पर मच्छर ने काटा है वहां लगाएं | यह जेल ठंडक प्रदान करता है जिससे जलन व खुजलाहट से आराम मिलता है | अगर काटने के स्थान से खून निकल रहा हो तो यह उसे भी ठीक कर देता है | इन घरेलु उपायों को अपनाकर आप मच्छर के काटने से हुई जलन और खुजली को समाप्त कर सकते हैं तो इन्हें अपनाये और इस चिंता से मुक्ति पाए |

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story