मानसून है कीड़े-मकोड़े का मौसम, जाने किन घरेलू उपायों से पाएं इनसे निजात
मानसून का मौसम आते ही हर तरह हरियाली सी छा जाती है और ये मौसम सभी को बेहद पसंद भी आता है। पर इस मौसम में बारिश के कारण घर में कीड़े-मकौड़े , मच्छर, मक्खी होने लगते हैं। ये कीड़े अगर काट लें, तो परेशानी हो सकती है। ऐसे में इन्हें भगाना ज़रूरी है.इसके लिए आप कुछ घरेलू चीज़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए जानते हैं मानसून के कीड़ों को भगाने के लिए क्या किया जा सकता है।
बेकिंग सोडा आएगा काम
घर के कई कामों में खासतौर पर सफाई के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता है। मानसून के मौसम में कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए आप बेकिंग सोडा का यूज कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी, नींबू का रस और बेकिंग सोडा डालें। अब इस लीक्विड को घर के कोनों में छिड़क लें।
नीम का तेल
बारिश यानी कीड़े-मकौड़े का सीज़न. इस मौसम में मच्छर और कीड़ों के कारण बीमारियां फैलने लगती है। इसलिए खुद को इनसे प्रोटेक्ट करना बेहद ज़रूरी है। नीम के तेल की स्ट्रॉन्ग स्मेल कीड़ों को भगाने के लिए काम आ सकता है। बस तेल में पानी मिलाकर इसे डायल्यूट करके घर में स्प्रे कर लें।
घर में जलाएं कपूर
मंदिर में कपूर जलाया जाता है.इस तरह कपूर का इस्तेमाल बदबू से लेकर कीड़ों को भगाने के लिए भी किया जा सकता है। घर में कपूर को जलाने से भी असर दिखने लगेगा। कपूर की गंध से कीड़े-मकौड़े दूर भागते हैं।
इन टिप्स पर भी दें ध्यान
सबसे ज़रूरी बात घर की साफ-सफाई पर ध्यान दें और आसपास पानी न जमने दें रोजाना कूड़े को फेंके। इसके कारण मच्छर हो सकते हैं।
इस मौसम में दरवाजों और खिड़कियों को बंद रखें या उनमें जाली लगाएं, ताकि कीड़े-मकौड़े अंदर न आ सकें।
लाइट्स का ध्यान रखें। घर के बाहर की लाइट्स को कम रखें या पीले बल्ब का इस्तेमाल करें। इस तरह की लाइट्स पर कीड़े कम मंडराते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।