अगर आप भी जल्दी-जल्दी चीजें भूलने लग गए हैं, तो अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें, याददाशत होगी तेज
ऐसा कहा जाता है कि उम्र के साथ-साथ याददाश्त भी कमजोर हो जाती है। मगर केवल उम्र के बढ़ने से ही याददाश्त पर प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि आपकी खराब जीवनशैली भी आपकी याददाश्त को प्रभावित करती है। खासतौर पर अगर आप अपना उचित ध्यान नहीं रखती हैं, तो आप चीजों को जल्दी-जल्दी भूलने लगती हैं और यह स्थिति ही संकेत देती है कि आपकी याददाश्त कमजोर होने लगी है। ऐसे में अच्छी याददाश्त के लिए डाइट में इन चीजों को शामिल करने से आपको खुद फायदा महसूस होगा। चलिए जानते हैं वो चीजें हैं क्या ?
अखरोट
मस्तिष्क के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड का सेवन बहुत ही अच्छा माना गया है और इसका सबसे अच्छा सोर्स अखरोट होता है। टीना कहती हैं, 'अखरोट का आकार ही दिमाग जैसा होता है। अगर आप रोज 1 अखरोट का सेवन करती हैं, तो आपका दिमाग शार्प हो जाएगा। अखरोट आपकी याददाश्त को भी बढ़ाता है।' डिप्रेशन के मरीजों को भी अखरोट का सेवन जरूर करना चाहिए। यह दिल को सेहतमंद रखने का भी काम करता है।
देसी घी
देसी घी का इस्तेमाल प्राचीन समय से होता चला आ रहा है। आपने कहावत भी सुनी होगी कि बनियों का दिमाग बहुत तेज होता है, क्योंकि वे देसी घी का सेवन करते हैं।' मगर इस बात का ध्यान रखें कि बहुत अधिक मात्रा में आपको घी नहीं खाना है। अगर आप सुबह उठकर या अपनी किस मील के साथ 1 चम्मच घी का सेवन नियमित रूप से करती हैं, तो यह आपकी याददाश्त बढ़ाने के लिए काफी होता है।
चिया सीड्स
चिया सीड्स में उच्च मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो दिमाग के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। अगर आप रोज एक चम्मच चिया सीड्स को पानी में रात में भिगो दें और दूसरे दिन सुबह उस पानी का सेवन करें, तो आपकी कमजोर याददाश्त मजबूत हो जाएगी। वैसे चिया सीड्स आपकी त्वचा, हड्डियों और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। आप यदि वजन कम करने के बारे में सोच रही हैं तो भी आप चिया सीड्स आपकी इसमें मदद करेंगे।
चाय या कॉफी
माना कि चिकित्सक अधिक चाय या कॉफी का सेवन करने से मना करते हैं, मगर आप लिमिट में दिन में 2 से 3 बार थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चाय या कॉफी का सेवन कर सकती हैं। इससे आपकी थकान भी दूर होगी और इसमें मौजूद कैफीन याददाश्त बढ़ाने में भी आपकी मदद करेगी। खासतौर पर यदि आप कॉफी का सेवन करती हैं तो यह मस्तिष्क के लिए फायदेमंद होने के साथ ही दिल की सेहत के लिए भी लाभदायक होती है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस युनिवर्सिटी में हुए शोध में भी इस बात की पुष्टी की गई है कि कॉफी दिमाग को तेज करती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।