पैरों में दिख रहा है यह लक्षण, तो समझ जाएं शरीर में खून हो गया है कम

m
WhatsApp Channel Join Now

शरीर में किसी भी तरह की दिकक्त होती है, तो इसके लक्षण नजर आने लगते हैं। कुछ लक्षण चेहरे पर दिखते हैं, तो कुछ हाथों और पैरों में। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि जब शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होती है, तो इसके संकेत पैरों में भी नजर आ सकते हैं। शरीर में खून की कमी होने को हम मेडिकल भाषा में एनीमिया कहते हैं। कई बार एनिमिया के कारण चक्कर आना, थकान, चेहरे का रंग पीला पड़ने जैसे संकेत नजर आते हैं। वहीं आपके पैर भी इसका संकेत दे सकते हैं। 

पैरों में दिखे ये लक्षण तो समझ जाए शरीर में खून हो गया है कम

अगर आपके पैर हर वक्त ठंडे रहते हैं, इसे कवर करने के बाद भी ठंडापन बना रहता है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि शरीर में आयरन की कमी है। आयरन हीमोग्लोबिन का निर्माण करता है, जो ऑक्सीजन को शरीर के अलग अलग हिस्सों तक पहुंचातने में मदद करता है। इसकी कमी से रक्त संचार प्रभावित होता है, जिससे पैरों में ठंडापन बना रहता है।
कम हीमोग्लोबिन के कारण पैरों में ताकत की कमी हो सकती है। पेरों में बार-बार झुनझनी या सुन्नता हो सकती है। जब शरीर में पर्याप्त मात्रा में खून नहीं होता है, तो नसों तक ऑक्सीजन नहीं पहुंचती है,जिससे यह समस्या हो सकती है।

anemia signn in feet

शरीर में खून की कमी दूर करने के लिए क्या करें?

हरी पत्तेदार सब्जियां -पालक, मेथी, सरसों
सूखे मेवे, काले किशमिश, अंजीर, सूखा आलूबुखारा
अनार और चुकंदर खा सके हैं
गुड़ और तिल का सेवन भी फायदेमंद हो सकता है।

 

Share this story