Health Tips: खाने के बाद अगर आपको भी मीठा खाने की है आदत तो आज ही कर लें किनारा, वरना होंगे ये नुकसान
मीठा खाना तो हम सभी को पसंद होता है और अक्सर खाना खाने के बाद हमें मीठे की बहुत अधिक क्रेविंग होती है। यह देखने में आता है कि अक्सर लोग अपना मील लेने के बाद किसी ना किसी तरह का मीठा जरूर खाते हैं। इससे उन्हें एक अलग ही संतुष्टि मिलती है। हो सकता है कि आपकी भी ऐसी ही आदत हो। हालांकि, हर बार अगर आप खाने के बाद मीठा खाते हैं तो इसे सेहत के लिहाज से अच्छा नहीं माना जाता है। इससे ना केवल आपका वजन धीरे-धीरे बढ़ने लगता है, बल्कि आपको अन्य भी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको खाना खाने के बाद मीठा खाने से होने वाले नुकसान के बारे में बता रहे हैं-
वजन बढ़ना
अगर आप हर बार खाने के बाद मीठे का सेवन करते हैं तो इससे समय के साथ आपका वजन बढ़ सकता है। दरअसल, मिठाइयों में कैलोरी, चीनी और अनहेल्दी फैट्स की मात्रा अधिक होती है। इसलिए, जो लोग नियमित रूप से इसका सेवन करते हैं, उनका डेली कैलोरी काउंट गड़बड़ा जाता है और वजन बढ़ने लगता है।
ब्लड शुगर स्पाइक होना
मिठाइयां खाने से एक नुकसान यह भी होता है कि इससे ब्लड शुगर लेवल एकदम से स्पाइक करता है। अगर इनमें रिफाइंड शुगर अधिक हो तो यह समस्या अधिक होती है। इससे ब्लड शुगर लेवल स्तर को वापस नीचे लाने के लिए इंसुलिन उत्पादन में वृद्धि हो सकती है। समय के साथ, यह साइकल इंसुलिन रेसिस्टेंस और टाइप 2 डायबिटीज के रिस्क को बढ़ा सकता है।
डेंटल इश्यूज
अगर आप डिनर के बाद मीठा खाते हैं तो इससे आपको डेंटल इश्यूज का सामना भी करना पड़ सकता है। दरअसल, मीठा खाने से मुंह में बैक्टीरिया के विकास को बढ़ावा मिल सकता है, जिससे दांतों में सड़न और कैविटी हो सकती है। भोजन के बाद मिठाई का सेवन करने से आपके दांत लंबे समय तक चीनी के संपर्क में रह सकते हैं, जिससे इस तरह की समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।