Health Tips : तनाव दूर करने के लिए रोजाना चबाएं ये पत्तियां, जानें सेहत के लिए इसके 5 फायदे

n
WhatsApp Channel Join Now

नींबू का इस्तेमाल घरों में पूरे साल होता है, दाल का स्वाद बढ़ाने से लेकर शिकंजी तक सब में नींबू का उपयोग होता है। इसके साथ ही नींबू के सेहत के लिए भी अनेक फायदे हैं, वजन कम करना हो तो गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाकर पिया जाता है तो वहीं पेट की समस्या खत्म करने के लिए भी नींबू यूज होता है। लेकिन नींबू के अलावा इसके पत्ते भी बेहद गुणकारी हैं, यहां हम नींबू के पत्तों के फायदे बताने वाले हैं।

n
नींबू की पत्ती खाने से क्या फायदा है?

रोजाना नींबू की पत्तियां चबाने से स्ट्रेस यानी तनाव कम होता है। नींबू की पत्तियों में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जिनसे स्ट्रेस कम होता है। नींबू के पत्तों को सूंघनें पर इसमें भीनी खुशबू आती है।

n

नींबू की तरह ही इसकी पत्तियों में भी विटामिन सी पाया जाता है, जो कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी बढ़ाने का काम करता है। इसके सेवन से आप मौसम बदलने के दौरान फैलने वाले इंफेक्शन से बच सकते हैं।

n

नींबू की पत्तियों को चबाने से आपकी वजन कम करने की जर्नी आसान हो सकती है। नींबू का पेड़ आपको किसी भी पार्क में मिल सकता है, इसके अलावा आप घर में भी नींबू का पेड़ लगा सकते हैं।

n

तनाव के कारण होने वाले सिर दर्द में भी नींबू की पत्तियां फायदेमंद साबित होती है। रोजाना नींबू की पत्तियों को चबाकर खाने से आप सिर दर्द जैसी समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

b

नींबू की पत्तियों में विटामिन सी होता है, जो कि स्किन का ग्लो बरकरार रखने के लिए लाभदायक होता है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story