खांस-खांसकर हो गए हैं परेशान? सीने में जमे बलगम को बाहर निकालने के लिए आजमाएं यह सस्ता और देसी नुस्खा

बदलते मौसम के साथ पारा गिरने लगा है और सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है। खासकर, सुबह और रात के वक्त मौसम काफी ठंडा रहने लगा है। ऐसे में सर्दी-जुकाम और खांसी आमतौर पर सभी को परेशान करती है। खांसी और बलगम काफी परेशान करने वाला होता है। सीने में जब बलगम जमा होने लगता है, तो न केवल खांसी आती है बल्कि सांस लेने में भी मुश्किल होती है। गले में चिपके बलगम की वजह से सीने में दर्द भी होता है और इसकी वजह से मुंह का जायका भी खराब होने लगता है। अगर आप भी खांस-खांसकर थक गए हैं और सीने में जमा बलगम की वजह से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है, तो आपको इस देसी नुस्खे की मदद लेनी चाहिए। हालांकि, अगर खांसी और बलगम आपको लंबे समय से परेशान कर रहा है, तो खांसी और सीने में जमा कफ को दूर करने के लिए आजमाएं यह देसी नुस्खा-
सीने में जमा कफ को ढ़ीला करके बाहर निकालने में यह देसी नुस्खा आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आपको अजवाइन और शहद की जरूरत होगी।अजवाइन सर्दी-खांसी से राहत देती है और साथ ही, सीने में जमा बलगम को साफ करने में भी मदद कर सकती है। इससे बलगम आसानी से बाहर निकलता है और सांस लेने में आ रही है मुश्किल दूर होती है।अजवाइन में थाइमोल होता है।
कैसे करें अजवाइन और गुड़ का सेवन?
आपको 1 टीस्पून अजवाइन का पाउडर लेना है।इसमें आधा टीस्पून शहद और आधा टीस्पून घी मिलाएं।अब इस मिक्चर को दिन में 2-3 बार लें।आपको आराम मिलेगा।