मिल गया मच्छरों को भगाने का फ्री का नुस्खा, बिना मेहनत के ही होगा खात्मा...बस घर में कर दें इसका छिड़काव

WhatsApp Channel Join Now

जिस तरह एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ बारिश हो रही रही है, उसी तरह से मच्छरों का आतंक भी बढ़ता ही जा रहा है। इस मौसम में रात को मच्छर चैन से सोने तक नहीं देते। कई बार तो इनके काटने के खुजली और इंफेक्शन भी हो जाता है। वहीं, अगर मच्छरों का आतंक बढ़ जाए, तो कई तरह की बीमारियों का भी खतरा भी बढ़ सकता है। ऐसे में लोग मच्छरों को भगाने के लिए कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं।हार्ड केमिकल से बने प्रोडक्ट का घर में रोजाना छिड़काव करना सेहत के लिए भी खतरनाक हो सकता है। आप चाहें, तो 100% प्राकृतिक और घरेलू चीजों की मदद से ही मच्छरों को भगा सकते हैं। आइए जानें, घर से मच्छरों को फ्री में कैसे भगाएं?

क्या-क्या चाहिए?

what are the requirements

नीम के पत्ते
एक एक्सपायर दवा
2 कपूर की गोली
मच्छर मारने वाला घोल कैसे बनाएं?

मच्छरों का मारने वाला घोल बनाने के लिए सबसे पहले नीम के ताजे पत्तों को तोड़ लें। इसे पानी के साथ मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें। अब इसका एक गाढ़ा घोल तैयार हो जाएगा। अब इसे एक छन्नी की मदद से छानकर नीम के पानी को अलग कर लें। नीम के इस पानी में ही अब कुछ एक्सपायर दवाईयां डालकर इन्हें उबाल लें।
इस तरह तैयार होगा घोल

अब इस घोल के ठंडा होने पर इसमें दो कपूर की गोली को पीसकर डाल लें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद इन्हें एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इस तरह से आपका लिक्विड मच्छर भगाने के लिए तैयार है। इस अपने घर के हर हिस्से में स्प्रे कर दें। इससे आंखों और नाक से दूर रखें। इसके इस्तेमाल से आपको मच्छरों से छुटकारा मिल सकता है।
कैसे काम करती है वायरल ट्रिक?

How does the viral trick work

नीम के पत्ते एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर होते हैं। नीम के पत्तों में एजाडिरैक्टिन नाम का एक केमिकल होता है, जो मच्छरों को भगाने का काम करता है। वहीं, मच्छरों को कपूर की तेज भी बर्दाश्त नहीं होती। इसके साथ ही एक्सपायर दवाओं के केमिकल भी हवा में फैलते हैं, तो इससे मच्छरों को दिक्कत होती है। इस तरीके से घर से मच्छर दूर रहेंगे।

मच्छर भगाने के लिए नीम का इस्तेमाल कैसे करें?
मच्छरों को भगाने के लिए आप घर में नीम के पत्तों का धुआं कर सकते हैं। इसके अलावा, नीम का पानी भी स्प्रे कर सकते हैं।

 

Share this story