घी में इस मसाले को मिलाकर खाने से इम्यूनिटी हो जाएगी लोहे सी मजबूत, ये बीमारियां भी रहेंगी कोसो दूर

n
WhatsApp Channel Join Now

भारतीय घरों में घी का महत्त्व कितना है यह हम सभी जानते हैं। घर की पूजा से लेकर खाना बिना घी के पूरा नहीं होता है। आयुर्वेद में घी को एक सुपरफूड माना गया है। इसके सेवन से हमारा शरीर सेहतमंद रहता है। रोजाना एक चम्मच घी के सेवन से हम न जाने कितनी बीमारियों से दूर रहते हैं। घी में विटामिन ए, विटामिन डी और विटामिन ई सहित फैट में घुलनशील विटामिन से भरपूर होता है। इस मौसम में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लगती है जिस वजह से लोग सर्दी-खांसी की चपेट में आने लगते हैं। अगर आप इस मौसम में इन बीमारियों से दूर रहना चाहते हैं तो सबसे ज़रूरी है कि आपकी इम्यूनिटी मजबूत हो। इसे मजबूत बनाने के लिए आप घी के साथ इस एक मसाले का सेवन करें।

n
काली मिर्च है पोषक तत्वों से भरपूर
हर घर के किचन में काली मिर्च बेहद सानी से पाई जाती है वैसे तो इसका इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसमें कैरोटीन, विटामिन सी, विटामिन ए, फ्लेवोनोइड्स, और अन्य एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके शरीर को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। काली मिर्च का पाउडर बनाकर रख लें और आधा चम्मच घी में चुटकीभर काली मिर्च का पाउडर अच्छी तरह से मिलाएं और इसका सर्दियों के मौसम में रोज़ाना सेवन करें। इनके सेवन से ये समस्याएं होंगी दूर।

n

इम्यूनिटी होगी मजबूत
सर्दियों के मौसम में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लगती है। जिस वजह से लोग मौसमी बीमारियों और सर्दी खांसी की चपेट में तुरंत आ जाते हैं। ऐसे में आपकी इम्यूनिटी मजबूत हो इसलिए आप घी और काली मिर्च को मिक्स कर इसका सेवन करें। इसका सेवन करने से आपको फायदा मिलेगा और आपकी कमजोर इम्यूनिटी मजबूत हो जाएगी। 

n

सूखी खांसी होगी दूर
काली मिर्च और घी का सेवन इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के काम करता है। वहीं सर्दियों का मौसम है ऐसे में वायरस से लड़ने के लिए इम्यून पावर का मजबूत होना जरूरी है। इसके लिए आपको नियमित रूप से इस मिश्रण का सेवन करना चाहिए।

n

आंखों की रोशनी
रोजाना घी और काली मिर्च के मिश्रण का सेवन करने से आंखों की रोशनी को बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए देसी घी की कुछ बूंदों में काली मिर्च पाउडर मिलाकर रोजाना सेवन करना चाहिए। 

n

जोड़े के दर्द से मिलेगा आराम
काली मिर्च और घी को एकसाथ खाने से जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है। खासकर, जिन लोगों को सूजन या गठिया की समस्या होती है उन्हें इसका सेवन जरूर करना चाहिए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story