Health Tips: रोजाना ऐसी आदतों से आंखें हो जाएंगी खराब, जानिए कैसे बढ़ाएं आंखों की रोशनी
कुछ लोग रोजाना के अपने रूटीन में ऐसी गलती कर देते हैं जो उनकी आंखों को नुकसान पहुंचाता है। इसी से हम लोग इस खूबसूरत दुनिया को देखते हैं। लेकिन जितना महत्वपूर्ण हमारे लिए आंख है उतना ही जरूरी आंखों की देखभाल करना है। धूल, धुंध और धुआं की वजह से आपकी आंखों पर बुरा असर पड़ता है। यहां तक कि कुछ लोग रोजाना के अपने रूटीन में ऐसी गलती कर देते हैं जो उनकी आँखों को नुकसान पहुंचाता है। जानिए आपकी ऐसी कौन सी आदतें हैं जिससे आपकी आंखों को नुकसान होने लगता है। जानिए आपकी ऐसी कौन सी आदतें हैं जिससे आपकी आंखों को नुकसान होने लगता है।
इन गन्दी आदतों की वजह से आंखें हो जाती हैं कमजोर
कई बार आंखों के आसपास इतनी ज्यादा खुजली होती है कि लोग आंखों को तेजी से रगड़ने लगते हैं। इससे उन्हें थोड़ी राहत तो मिलती है लेकिन उनकी आंखों के आसपास की त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है।
कुछ लोग कॉन्टेक्ट लेंस को पहनकर सो जाते हैं। ऐसा करने से आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। इसे लगाकर सोने से आंखों के कॉर्निया तक ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है। जो आपकी आंख के लिए नुकसानदायक है।
लगातार कंप्यूटर या फिर मोबाइल देखने से भी आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। इन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से निकलने वाली लाइट आंखों के लिए हानिकारक होती है। इसके साथ ही आपको आंखों से संबंधित कोई गंभीर समस्या हो सकती है।
अगर आप धूप में चश्मे का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो हवाएं सीधे आंखों पर पड़ेगी जो आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है। धूप में आंखों पर चश्मा लगाने से आपकी आंखें सूरज की पराबैंगनी किरणों से बची रहेंगी।
कई लोग जब बाहर से लौटते हैं तो थकान के चक्कर में आंखों से मेकअप नहीं हटाते और ऐसे ही सो जाते हैं। लेकिन ऐसा करना आपकी आंखों के लिए हानिकारक हो सकता है। लगातार आंखों पर मेकअप लगा रहने पर आंखों की पलकों पर इंफेक्शन हो सकता है। इसके अलावा आंखों के चारों ओर ग्रंथियों में बाधा आने के कारण त्वचा में जलन और मुंहासों की समस्या हो सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।