कोविड की मार, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं ये काढ़ा

m
WhatsApp Channel Join Now

कोविड के मामले देश में फिर से बढ़ने लग गए हैं. देश में दिल्ली, महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में वायरस के मामलों में अचानक से बढ़ने लगे हैं. इससे लोगों में फिर से कोविड को लेकर स्ट्रेस बढ़ गया है. कुछ लोगों ने मास्क पहना शुरु कर दिया है. कई ऑफिस और अस्पतालों में कोविड को लेकर एडवाइजरी लेकर जारी की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय और विशेषज्ञों ने भी लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है.

कोविड से बचाव करने के लिए इम्यूनिटी को स्ट्रांग होने भी बहुत जरूरी है. इसके लिए आप काढ़ा पी सकते हैं. काढ़ा में मौजूद जड़ी-बूटियां जैसे कि तुलसी, अदरक, हल्दी और गिलोय में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है. इससे इम्यूनिटी सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है.

Know How to make giloy kadha at home and its benefits.- इम्युनिटी बूस्ट  करने के लिए जानिए कैसे बनाना है गिलोय का काढ़ा। | HealthShots Hindi
गिलोय का काढ़ा
गिलोय को सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इससे भी काढ़ा बनाया जा सकता है. इससे इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले तो एक बर्तन में 2 कप पानी डालें और धीमी आंच पर रखें. इसके बाद गिलोय और बाकी के इंग्रीडिएंट्स जैसे कि अदरक, हल्दी और तुलसी के कुछ पत्तों को पानी में डालें और धीमी आंच पर पकने दें. इस पानी आधा होने तक गैस बंद कर दें. एक कप में इस छानकर निकाल लें और पिएं.

Tulsi Honey Haldi Kadha To Increase Immunity,Tulsi-haldi kadha: बड़ा ही  पावरफुल है हल्‍दी-तुलसी का ये काढा, मानसून में बीमारियों की कर देता है  छुट्टी - this tulsi honey and haldi kadha to
तुलसी के पत्ते और हल्दी
इस काढ़ा को बनाने के लिए सबसे पहले तो एक पैन में पानी डालकर उसे धीमी आंच पर रखें. इसके बाद उस पानी में अदरक, काली मिर्च, हल्दी और तुलसी की पत्तियां डालें. इसके बाद इसे अब 15 से 20 मिनट तक उबालें. जब पानी आधा हो जाए, तो गैस बंद करें और इस छान लें. इसमें अपने स्वाद के मुताबिक गुड़ मिलाएं और धीरे-धीरे पिएं.

Why Mulethi (Liquorice) Is Considered A Winter Superfood, Know the reasons  here- ठंड की 8 बीमारियों को जड़ से मिटाती है मुलेठी, इन 4 तरीकों से करें  उपयोग

मुलेठी और अदरक का काढ़ा
अदरक और मुलेठी का काढ़ा भी बनाया जा सकता है. मुलेठी में मौजूद गुण आपकी इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाने में मदद करते हैं. इसे बनाने के लिए एक पैन में जरूरत के मुताबिक पानी डालें और धीमी आंच पर रख दें. अब इस पानी में तुलसी के पत्ते और अदरक को डालें. इसके बाद इसमें मुलेठी पाउडर और हल्दी डालकर पानी आधा होने तक उबालें जैसे कि अगर आपको 2 गिलास पानी रखा है तो 1 गिलास होने के बाद गैस बंद कर दें. अब इसे थोड़ा ठंडा होने दें.

दालचीनी और नींबू से बना ये काढ़ा इम्युनिटी के लिए है रामबाण, जानिये घर पर  बनाने की पूरी विधि | Jansatta

दालचीनी और लौंग का काढ़ा
दालचीनी और लौंग का काढ़ा से भी इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद मिल सकती है. ऐसे में इसे इन दोनों का काढ़ा भी बनाकर पिया जा सकता है. इसे बनाने के लिए काढ़ा बनाने के लिए 1 पक पानी में 3 लौंग और 1 इंच दालचीनी डालकर उबालें. पानी आधा होने पर गैस बंद कर दें. इसे छानकर गुनगुना होने पर पिएं.

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए हल्दी का काढ़ा: 5 रेसिपी जो आपको जरूर  जाननी चाहिए - 24 मंत्र ऑर्गेनिक

हल्दी का काढ़ा
हल्दी का काढ़ा सर्दी-जुखाम, सूजन और दर्द जैसी समस्याओं में और इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसे बनाने के लिए एक बर्तन में पानी लें और उसमें हल्दी का टुकड़ा या हल्दी पाउडर डालकर मिक्स करें. पानी आधा होने पर गैस बंद कर दें. इसे गुनगुना होने पर पिएं.

काढ़ा बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर इंग्रीडिएंट्स की तासीर गर्म होती है. इसलिए इस मौसम में इसे सीमित मात्रा या फिर कम पिया जाए, तो सही रहेगा. इसके अलावा रोजाना पीने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Share this story