शाम होते ही चढ़ जाता है हल्का बुखार? जानें कारण
जब किसी व्यक्ति को बुखार चढ़ जाता है तो उसे लक्षणों के तौर पर उल्टी, गर्मी, गला खराब, कोल्ड, कफ, शरीर में दर्द आदि लक्षण नजर आ सकते हैं। वहीं कुछ व्यक्तियों को दिन में नहीं बल्कि रात केसमय बुखार चढ़ जाता है। हालांकि ये बुखार ज्यादा गंभीर नहीं होता। इस दौरान व्यक्ति को लक्षणों के तौर पर मुंह से गर्म भाप आना, ठंड लगना, शरीर में टूटन आदि लक्षण दिखाई दे सकते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि शाम के वक्त हल्का बुखार चढ़ने के पीछे क्या कारण जिम्मेदार हो सकते हैं।
शाम के वक्त बुखार क्यों चढ़ता है?
जब व्यक्ति की नींद पूरी नहीं होती तो व्यक्ति को शाम के वक्त हल्का बुखार चढ़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
जब व्यक्ति पूरे दिन ज्यादा मेहनत करता है और आराम बिल्कुल नहीं करता है तो उसे भी शाम के वक्त बुखार चढ़ सकता है।
जब व्यक्ति पूरे दिन धूप के संपर्क में रहता है तो उसे उसके शरीर का बॉडी टेंपरेचर बढ़ जाता है जिसके कारण व्यक्ति को शाम के वक्त बुखार आ सकता है।
जो लोग दिन भर भूखे पेट रहते हैं उन्हें भी शाम को बुखार जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं।
जब व्यक्ति गलत समय पर दवाई खा लेता है तो उसके कारण उसे हल्के बुखार के लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है।
शाम के वक्त बुखार चढ़ने के पीछे कुछ हार्मोनल बदलाव भी जिम्मेदार हो सकते हैं। किसी बैक्टीरिया या फंगल एलर्जी के कारण भी व्यक्ति को शाम के वक्त बुखार की समस्या हो सकती है।
जब व्यक्ति जरूरत से ज्यादा तनाव में रहता है तो इसके कारण उसका बॉडी टेंपरेचर बढ़ सकता है और उसे शाम के वक्त हल्के बुखार के लक्षण नजर आ सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।