सूखी खांसी का रामबाण इलाज है लौंग, ऐसे इस्तेमाल करने पर 2 दिन में गायब हो जाएगी पुरानी खांसी

n
WhatsApp Channel Join Now

सर्दियों में लोग सर्दी-खांसी से सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। सर्दी-जुकाम के बाद खांसी सबसे ज्यादा परेशान करती है। वहीं कुछ लोगों को लंबे समय तक खांसी बनी रहती है। इसके लिए आप लौंग का इस्तेमाल करें। शहद और लौंग मिलाकर खाने से खांसी में तुरंत आराम मिलता है। जानिए खांसी के लिए लौंग का इस्तेमाल कैसे करें।

m

खांसी का अचूक उपाय है शहद और लौंग
खांसी हो जाए तो शहद और लौंग अचूक उपाय है। आप करीब 7-8 लौंग लेकर उन्हें गर्म तवे पर हल्का भून लें। लौंग जब ठंडी हो जाएं तो चकला बेलन का किसी तरह इसे पीस लें और पाउडर जैसा बना लें। अब इस कटोरी में डालें और 3-4 चम्मच शहद मिक्स कर लें। इसे गर्म तवे पर रखकर हल्का गर्म कर लें। अब सुबह, शाम और दोपहर एक-एक चम्मच खा लें। इससे खांसी में तुंरत आराम मिले जाएगा। सिर्फ 2-3 दिन खाने से ही आपको फर्क नजर आने लगेगा। ध्यान रखें इसके आधा घंटे बाद तक आपको पानी नहीं पीना है।

m

लौंग खाने के फायदे

लौंग में एंटी-इन्फ्लेमेट्री गुण होते हैं जो सूजन को कम करते हैं। गठिया की बीमारी में लौंग बहुत फायदेमंद है।

लौंग में यूजेनॉल नाम का एक एंटीऑक्सीडेंट होता है जो फी रेडिकल्स, हार्ट, डायबिटीज और कैंसर के खतरे को कम करता है।

लौंग पेट के अल्सर को कम करती है और पेट की परत की रक्षा करती है।

सर्दी में लौंग खाने से बलगम गाढ़ा होता है और कप को निकालने में मदद करती है।

m

पेट फूलने, गैस और पाचन की समस्या को दूर करने में लौंग मदद करती है।

लौंग में कई ऐसे एंजाइम्स होते हैं जो पाचन को बढ़ावा देने में मदद करते है। 

ओरल हेल्थ के लिए लौंग बहुत फायदेमंद है। मसूड़ों को बीमारियों से बचाने, प्लाक या बायोफिल्म होने में लौंग का इस्तेमाल होता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story