दालचीनी वाली कॉफी होती है गुणकारी, इन पांच समस्याओं को रखेगा दूर
कई लोग सुबह उठते ही कॉफी पीना पसंद करते हैं और जब बात कॉफी की आती है, तो हर कोई अलग-अलग तरह की कॉफी को टेस्ट करना चाहता है। कुछ लोगों को दूध वाली कॉफी पीना पसंद होता है, तो वहीं कुछ लोगों को ब्लैक कॉफी पीना पसंद होता है। ऐसे में लोग अपनी-अपनी पसंद के हिसाब से कॉफी पीते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कॉफी को भी हेल्दी बनाया जा सकता है। कॉफी को हेल्दी बनाने के लिए आप दालचीनी मिला सकते है। दालचीनी आपको स्वस्थ रखने में मदद कर सकती है। इस आर्टिकल में जानते हैं कि कॉफी में दालचीनी मिलाकर पीने से क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
वजन कम करने में फायदेमंद
आगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो दालचीनी और कॉफी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। दालचीनी हमारे भूख को शांत करने में मददगार साबित होता है। कॉफी में दालचीनी मिलाकर पीने से हमें भूख कम लगती है, जिसके चलते आप समय पर अपना भोजन करते हैं। साथ ही आपको बाहर के खाने की क्रेविंग नहीं होगी।
ब्लड शुगर लेवल करता है कंट्रोल
कॉफी में दालचीनी मिलाकर पीने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है। दरअसल, दालचीनी का टेस्ट मीठा होता है, जो आपकी कॉपी को भी मीठा बना देता है और आप अपनी कॉपी में शुगर लेने से बच सकते हैं। एक अध्ययन में बताया गया है कि दालचीनी वाली कॉफी के सेवन से आप इंसुलिन लेने से भी बच सकते हैं।
हार्ट हेल्थ को रखता है दुरुस्त
एक अध्ययन में बताया गया है कि दालचीनी दिल से जुड़ी बीमारियों को कम करता है। ऐसे में अगर आप सामान्य मात्रा में कॉफी में दालचीनी मिलाकर इसका सेवन करते हैं, तो आपका दिल कई बीमारियों से दूर रहेगा, लेकिन यह ध्यान रखें कि अधिक कैफीन हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।
सर्दी और बुखार के लिए है फायदेमंद
दालचीनी में एंटीवायरस और एंटी बैक्टीरियल गुण होता है। जो आपकी इम्यूनिटी को स्ट्रांग बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही दालचीनी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं, जो फ्लू के कारण होने वाले दर्द और घबराहट को दूर करने में कारगर साबित होता है।
एंटीऑक्सीडेंट से भरी दालचीनी वाली कॉफी
कॉफी में पॉलीफेनोल्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाई जाती है, जो फ्री रेडिकल्स रोकने और खत्म करने में मददगार साबित हो सकती है। फ्री रेडिकल्स हमारी स्किन को नुकसान पहुंचाने और एजिंग के लिए जिम्मेदार माना जाता हैं। कॉफी में दालचीनी मिलाकर पीने से कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट का लेवल बढ़ जाता है। जिसके कारण आपकी स्किन साफ और चमकदार बनी रहती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।