हाई बीपी की चपेट आ रहे हैं बच्चें, ये लक्षण दिखने पर हो जाएं सावधान

m
WhatsApp Channel Join Now

आज के समय में हाई ब्लड प्रेशर, शुगर और थायरॉइड जैसी परेशानियां आम हो गई हैं। हर दूसरे इंसान को लगभग हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत है। ब्लड प्रेशर का बढ़ना और घटना दोनों ही स्थितियां स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है। हाई बीपी शुरू मेटाबोलिज्म से जुड़ा होता है। जब आपका मेटाबोलिज्म सही नहीं होता तो ये मोटापा और डिस्लिपिडेमिया जैसी समस्याओं को जन्म देता है। यह बीमारी मुख्यतः अत्यधिक टेंशन यानी चिंता या तनाव लेने के चलते होती है। इसके साथ ही खराब खानपान और गड़बड़ लाइफस्टाइल भी इस बीमारी का कारण होता है। पहले तो ये बीमारी बढ़ती उम्र के साथ लोगों में देखी जाती थी, लेकिन आज के समय में बच्चे भी इससे ग्रसित हो रहे हैं। ऐसे में इसे लेकर सतर्क होना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं बच्चों में हाई बीपी के कुछ लक्षण और इससे बचने के तरीके। 

m

बच्चे क्यों हो रहे हैं हाई ब्लड प्रेशर से ग्रसित

आज के समय में बच्चे भी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से ग्रसित होने लगे हैं। हालांकि बड़ी उम्र के लोगों की तुलना में बच्चों में इसके मामले आज भी कम दिखते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो ये समस्या हेरेडिटरी यानी कि जेनेटिक हो सकती है। ऐसे में बच्चों पर शुरुआत से ही ध्यान देने की जरूरत है। बच्चों में इसके लक्षण 5 से 10 साल की उम्र में दिख जाते हैं। बच्चों में हाई बीपी के शुरुआती लक्षण कुछ इस प्रकार होते हैं-

उल्टी आना
जी मिचलाना
हार्ट बीट का बढ़ना
सांस लेने में दिक्कत
तेज सिरदर्द होना
खूब पसीना आना
 कभी कभार नाक से ब्लीडिंग
सीने में दर्द और जकड़न

m

इन बच्चों को होता है अधिक खतरा

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो ज्यादातर बच्चों में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या जन्मजात होती है। ये अधिकतर मामलों में हेरेडिटरी होता है।  इसके पीछे आनुवांशिक कारण जिम्मेदार होते हैं। इसके सथ ही कई अन्य कारण भी हो सकते हैं जैसे जन्म से ही दिल से जुड़ी बीमारी होना या वजन अधिक होना। 

m
 

इसके अलावा हार्मोनल बदलाव, नर्वस सिस्टम से जुड़ी दिक्कतें,और किडनी की गंभीर बीमारी के कारण भी बच्चे हाई ब्लड प्रेशर की समस्या का शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा खराब जीवनशैली और असंतुलित खानपान भी इसकी बड़ी वजह है। ऐसे में बचपच से ही बच्चों के खानपान पर ध्यान देने की जरूरत होती है। 


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story