नीम की पत्तियों का इस तरह से करें इस्तेमाल, बड़ी से बड़ी बीमारियां हो जाएगी दूर
नीम हमारे लिए कितना गुणकारी है, यह किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है। आयुर्वेद में नीम को बहुत ही गुणकारी पौधों में से एक माना जाता है। नीम की छाल, पत्तियां अनेक तरह से हमें फायदा पहुंचाती है। ऐसे में बहुत सी बीमारियों को दूर करने के लिए और बहुत से दवाइयों को बनाने में नीम का इस्तेमाल आयुर्वेदिक काल से किया जा रहा है। यदि आप रोज सुबह खाली पेट या फिर दिन में कभी भी इसके जूस का सेवन करेंगे तो यह अनेक प्रकार से आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आज हम आपको इसका जूस बनाने का टिका बता रहे हैं, जिसको पीने से आपको कई फायदे मिलेंगे।
नीम का जूस घर पर बनाकर इस प्रकार तैयार करें
आपको बता दें कि आप नीम का जूस आसानी से घर पर ही बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं। इससे आपको मार्केट से खरीद कर नहीं लाना होगा।
इसके लिए बस आपको नीम की पत्तियां इकट्ठी करनी है जिसे आप धोकर अच्छी तरह से साफ कर ले आप 15 से 20 नीम की पत्तियां ले उसे धोने के बाद मिक्सी के जार में डालकर इसे ग्रैंड कर ले।अब इससे आधा गिलास पानी डालकर पीस लें इसके बाद उसे छानकर पी लें ऐसा करने से आपके शरीर में धीरे-धीरे आपको तमाम तरह के फर्क नजर आने लगे और आपकी परेशानी दूर होने लगेंगी।
खून को करता है साफ
ब्लड को साफ करने के लिए नीम की पत्ती का जूस पीना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है या ब्लड को वेरीफाई करने का काम करता है और हमारे ब्लड को फिल्टर करता है जिससे हमारे शरीर को बहुत फायदा होता है सबसे ज्यादा यह स्क्रीन और त्वचा के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है।
वेट लॉस करने के लिए है कारगर
वजन को कम करने के लिए नीम के पत्तों का जूस पीना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है ऐसे में यदि अब रोज सुबह खाली पेट नीम के जूस का सेवन रोज करेंगे तो यह आपके वजन को तेजी से कम करने के लिए बहुत कारगर है इससे भूख नहीं लगती है लंबे समय तक जिससे आपको बार बार भूख लगने की समस्या दूर होती है और आपका वजन बढ़ता नहीं है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।