इस सब्जी के जूस से कंट्रोल होगा यूरिक एसिड, जानिए फायदे और तैयार करने की विधि 

juice
WhatsApp Channel Join Now

यूरिक एसिड का बढ़ना एक ऐसी बीमारी है जो अक्सर 40 साल की उम्र के बाद ही होती है। खराब खान-पान और बिगड़ते लाइफस्टाइल की वजह से लोग कम उम्र में ही इस बीमारी का शिकार हो रहे हैं। यूरिक एसिड एक रसायन हैं जो हम सभी की बॉडी में बनता है। ये रसायन हमारी बॉडी का वेस्ट मटेरियल है जिसे किडनी फिल्टर करके यूरीन के जरिए बॉडी से बाहर निकाल देती है। यूरिक एसिड का बनना कोई परेशानी की बात नहीं है लेकिन इसका बॉडी में जमा हो जाना बॉडी को बीमार बना सकता है।

juice

क्यों बढ़ता है यूरिक एसिड 
डाइट में प्यूरिन का अधिक सेवन करने से बॉडी में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने लगता है। कई बार किडनी इस बढ़े हुए यूरिक एसिड को बाहर नहीं निकाल पाती और ये बॉडी में जमा होने लगता है। यूरिक एसिड बढ़ने पर वो क्रिस्टल के रूप में जोड़ों में जमा होने लगता है। यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से पैरों में और जोड़ों में दर्द की शिकायत रहती है।

juice

लौकी का जूस यूरिक एसिड करेगा कंट्रोल
लौकी की सब्जी ना सिर्फ खाने में अच्छी लगती है बल्कि ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इस सब्जी का इस्तेमाल उसका जूस बनाकर किया जाए तो यूरिक एसिड को कंट्रोल किया जा सकता है। विटामिन बी और सी से भरपूर ये सब्जी पाचन को दुरुस्त करती है। लौकी का जूस भूख को शांत करता है और मोटापा को कंट्रोल करता है। इसका सेवन करने से पेट की कई समस्याओं, भूख न लगना, लिवर और किडनी संबंधी समस्याओं का भी उपचार होता है। अगर आप बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल करना चाहते हैं तो लौकी के जूस को रोजाना सुबह पिएं।

juice

लौकी का जूस कैसे बनाएं
लौकी का जूस बनाने के लिए लौकी लें और उसे अच्छे से वॉश कर लें। जूस बनाने से पहले लौकी को चेक कर लें कि उसका स्वाद कड़वा नहीं हो।लौकी को वॉश करने के बाद उसके छोटे-छोटे टुकड़ें कर लें और उन्हें जूसर में डालकर ग्राइंड करें।ग्राइंड करने के बाद जूस को गिलास में डालें और उसका सेवन करें। याद रखें अगर आप लौकी का जूस सुबह खाली पेट पिएंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा।

Share this story