आज से ही ट्राई करें एक कप Green Tea, मिलेंगे गजब के फायदे
आमतौर पर ज्यादातर लोगों को रोज सुबह चाय (Tea) पीने की आदत होती है। कुछ लोग दूध वाली चाय पीते हैं, कुछ लोग चाय पत्ती की काली चाय पीते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को ग्रीन टी पीना पसंद होता है। ग्रीन टी (Green Tea) सेहत के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है। यह कई बीमारियों से लड़ने से हमारे शरीर की मदद करती है। इसके साथ ही वजन कम करने और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने के लिए भी ग्रीन टी फायदेमंद मानी जाती है। आइए जानते है कि ग्रीन टी पीने से सेहत को क्या फायदे मिलते हैं।
खतरनाक बीमारी के जोखिम से बचाता है
हर दिन ग्रीन टी पीने से आप कई तरह के गंभीर रोगों से बच सकते हैं। यहां तक कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के जोखिम से भी बचा जा सकता है। कई स्टडीज में यह बात सामने आई है कि ग्रीन टी में कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स और बायोएक्टिव कंपाउंड्स मौजूद होते हैं जो हमारी बॉडी पर बेहतरीन प्रभाव डालते हैं।
दिल की सेहत और डायबिटीज के है फायदेमंद
पिछले कुछ वर्षों में इंडिया में ग्रीन टी के हेल्थ को होने वाले लाभों को देखते हुए इसकी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के कारण इसके रोजाना सेवन से मस्तिष्क के कार्यों को बेहतर बनाए रखने, दिल की सेहत डायबिटीज और कई तरह के कैंसर के खतरे को भी कम करने में काफी मददगार है।
ग्रीन टी में होते हैं नैचुरल एंटी-ऑक्सीडेंट्स
ग्रीन टी में कई तरह के हेल्दी बायोएक्टिव कंपाउंड्स पाए जाते हैं। इसमें पॉलीफेनोल्स की मात्रा भी होती है, जो एक तरह के नैचुरल कंपाउंड्स हैं और शरीर में इंफ्लामेशन को कम करने के साथ ही कैंसर के विकास को रोकने में मददगार है। ग्रीन टी में एपिगैलोकैटेचिन-3 गैलेट (ईजीसीजी) नामक कैटेचिन होता है। ये नैचुरल एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कैंसर के खतरे को कम करते हैं।
ग्रीन टी स्तन कैंसर के खतरे को करती है कम
अध्ययनों की एक समीक्षा में पाया गया है कि जो महिलाएं रोजाना ग्रीन टी का सेवन करती हैं, उनमें स्तन कैंसर होने का खतरा 20 से 30 प्रतिशत तक कम होता है। ग्रीन टी में पाए जाने वाले कंपाउंड्स और एंटी-ऑक्सीडेंट्स कई तरह के कैंसर के खतरे को कम करने में काफी हेल्पफुल माने जाते हैं।
ब्लड शुगर लेवल को करता है कंट्रोल
एक स्टडी के मुताबिक, ग्रीन टी टाइप-2 डायबिटीज वाले रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। यह इंसुलिन संवेदनशीलता में सुधार करने के साथ ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में सहायक है।
प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा होता है कम
एक स्टडी के मुताबिक, जिन पुरुषों ने रोजाना ग्रीन टी का सेवन किया उनमें प्रोस्टेट कैंसर होने का खतरा दूसरों की बजाए कम था। ग्रीन टी कोलोरेक्टल कैंसर होने के खतरे को भी 42 फीसदी कम कर सकती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।