पायरिया करता है मसूड़ों और दांतों को खराब, जानिए इसके लक्षण, कारण और उपाय
पायरिया एक प्रकार से दांतों में लगने वाली बीमारी है, जिसे मसूड़ों का रोग भी कहा जाता है। पायरिया का मुख्य कारण हमारे मुंह के अन्दर पाए जाने वाला बैक्टीरिया है, जो किसी भी चीज का सेवन करने के दौरान और पर्याप्त तरीके से मुंह के अन्दर की सफाई ना करने से दांतों और मसूड़ों में जमा हो जाती है। पायरिया होने की कई वजह है। ये जैनेटिक भी होता है।
पायरिया होने से हमारे मसूड़ों और दातों में कुछ इस तरह के लक्षण होते हैं, जैसे -ब्रश करते समय मसूड़ों से खून का आना,सांसों से बदबू आना,दांतों की स्थिति में बदलाव होना,मसूड़ों में सूजन आना, खाना चबाने में दांतों में दर्द होना,आपके मुंह में खराब स्वाद आना अगर समय रहते आप डॉक्टर को नहीं दिखते हैं तो आगे चलकर ये गंभीर बीमारी का रूप इख़्तियार कर सकता है।
पायरिया बीमारी से बचने के लिए डॉक्टर अमित ने बताया कि दांत की अच्छी से सफाई करनी जरूरी है। घरेलू उपचार करते रहना चाहिए। अगर फिर भी नहीं ठीक हो रहा है तो डॉक्टर के पास जाकर अच्छे से इलाज कराना चाहिए क्यूंकि ये बीमारी किसी एक दांत में नहीं होती बल्कि पुरे दांत में होती है।
डॉक्टर की बात तो आप ने सुन ली इसके अलावा आप कुछ घरेलू उपाय कर के इस बीमारी से जल्द से जल्द निजात पा सकते हैं। जैसे हल्के गर्म पानी में नमक डालकर कुल्ला करना। आप फिटकरी के पानी से भी कुल्ला कर सकते हैं। बाज़ार में मिलने वाला माउथवॉश का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। दिन में कम से कम एक बार फ्लॉस करें। अगर आप ध्रूमपान करते हैं तो इसे तुरंत ही छोड़ दें क्यूंकि पायरिया होने का कारण ये हो सकता है।
देखें वीडियो
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।