घर में लगाएं  सदाबहार का पौधा, डायबिटीज से लेकर BP तक कई रोगों को दूर करने में करेगा रामबाण का काम 

.
WhatsApp Channel Join Now

पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए काफी उपयोगी है, ये न केवल आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाते है, बल्कि सौंदर्यता को भी बढ़ाते है। वहीं कुछ पौधे औषधि के रूप में भी उपयोगी होते है। आज हम आपको एक ऐसे ही पौधें के बारे में बताने जा रहे है, जो न सर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है बल्कि आपको कई रोगों से दूर रखने में भी आपकी मदद करता है। दरअसल, हम बात कर रहें है सदाबहार के पौधे की, जैसा कि सदाबहार (Sadabahar) नाम से समझ आता है कि यह पौधा हर मौसम में खिलता है। इसके फूल जामूनी रंग के होते हैं और हर मौसम में खिलते हैं। इसकी पत्तियों (Sadabahar benefits) के फायदे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

वैसे तो हर किसी की बालकनी में यह पौधा जरूर होता है लेकिन कभी हमने सोचा नहीं कि यह इतने काम का है। डायबिटीज (Diabetes) से लेकर ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) और किडनी (Kidney Stone) जैसी समस्या में भी फायदेमंद है। इसकी जड़ भी बहुत ही फायदेमंद होती है। पांच पंखुड़ियों वाला यह फूल सफेद, गुलाबी, फालसाई, जामुनी आदि रंगों का होता है, जिसे अंग्रेजी में विंका के नाम से जाना जाता है। सदाबहार के फूल के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। आइए जानते हैं आखिर सदाबहार का ये पौधा कौन-कौन से रोग दूर रखने में मदद करता है। 

,

डायबिटीज करता है दूर-

सदाबहार की जड़ों में रक्त शर्करा को कम करने का गुण मौजूद होता है। ये पैंक्रियास की बीटा सेल्स को शक्ति प्रदान करता है, जिस से पैंक्रियास सही मात्रा से इन्सुलिन निकालने लगती है। इन्सुलिन ही वो हॉर्मोन है जो ब्लड में शुगर की मात्र को संतुलित करके रखता है।   

हाई ब्लड प्रेशर-

सदाबहार की जड़ में अजमलिसिन और सर्पटाइन नामक क्षाराभ पाए जाते हैं, जो के एंटी अतिसंवेदनशील होते हैं। ये गुण उच्च रक्तचाप के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इसकी जड़ को साफ करके सुबह चबाकर के खाने से हाई ब्लड प्रेशर में काफी आराम मिलता है। 

m

पेट के लिए फायदेमंद-

सदाबहार की जड़ का उपयोग पेट की सेहत को बनाए रखने के लिए भी किया जाता है।  जिन लोगों को कब्ज रहता है या फिर पेट के अन्य रोग परेशान करते हैं, उनके लिए भी यह पौधा बहुत लाभदायक होता है।

मुंह व नाक से खून निकलना-

विकां का उल्लेख ब्रिटेन औषधीय शास्त्र में सातवीं शताब्दी में मिलता है। कल्पचर नामक ब्रिटिश औषधी विशेषज्ञ ने मुंह व नाक से खून निकलने इसके प्रयोग की सलाह दी थी। लॉर्ड बेकन ने भी अंगों की जकड़न में इसका प्रयोग को लाभदायक बताया। वैसे स्कर्वी, अतिसार, गले में दर्द, टांसिल्स में सूजन, रक्तस्नव आदि में भी यह लाभदायक होता है। 

,..,,

डिप्थीरिया रोग में फायदेमंद-

सदाबहार की पत्तियों में मौजूद विण्डोलीन नामक क्षार डिप्‍थीरिया के जीवाणु कारिनेबैक्टिीरियम डिप्थेरी के खिलाफ सक्रिय होता है। इसलिये इसकी पत्तियों के सत्व का उपयोग डिप्थिीरिया रोग के उपचार में किया जा सकता है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story