अगर आप चैन की नींद चाहते हैं तो इस पोजीशन में सोने की डालें आदत
अगर आप भी बिना किसी कारण के रात को चैन से नहीं सो पा रहे हैं तो हो सकता है कि आप गलत तरीके से सो रहे हैं। इसलिए अच्छी नींद के लिए अपनी सोने के तरीके पर ध्यान देना बहुत जरुरी है। विशेषज्ञ बताते हैं कि सोने के अलग-अलग तरीकों के अलग-अलग फायदे होते हैं जो नींद की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करते हैं। चलिए जानते हैं सोने के तरीकों के बारे में जो आपकी नींद की गुणवत्ता बढ़ाएंगे।
पेट के बल सोना
पेट के बल सोने से थोड़ी देर के लिए आराम मिलता हैं। ज्यादा देर तक इसी स्थिति में लेटे रहने से पेट के साथ-साथ गर्दन के निचले हिस्से और पीठ पर दबाब पड़ता है जिसकी वजह से मांसपेशियों और जोड़ों में तनाव बढ़ जाता है। इसलिए अगर आप पेट के बल सोना पसंद करते हैं तो पेट के निचले हिस्से के नीचे तकिया लगाकर सोएं।
भ्रूण की स्थिति में सोना
भ्रूण की तरह सोना यानि बाईं ओर करवट लेकर सोना सबसे अच्छा माना जाता है। इस स्थिति में सोने से पीठ के निचले हिस्से में दर्द से राहत मिलती है और इसके साथ ही खर्राटों को कम करने में भी मदद मिलती है। नुकसान की बात करें तो इस स्थिति में सोने से जोड़ों के दर्द या जकड़न की समस्या बढ़ सकती हैं। इससे बचने के सोते समय अपने घुटनों के बीच तकिया रखकर सोएं।
पीठ के बल सोना
विशेषज्ञों की माने तो पीठ के बल सोने से शरीर को सबसे ज्यादा स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। इस स्थिति में सोने से रीढ़ की हड्डी और घुटने के दर्द को दूर करने में मदद मिलती है। इसके अलावा पीठ के बल सोने से चेहरे पर झुर्रियों की समस्या भी नहीं होती।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।